कोरोना की दूसरी वेव तूफान बन कर आ गई है पर देश को लॉकडाउन से बचाना है: पीएम मोदी -आज की बड़ी ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वो राज्यों से अनुरोध करेंगे कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल किया जाए.

लाइव कवरेज

  1. जॉर्ज फ्लायड: जूरी ने पुलिस अधिकारी डेरेक चुविन को हत्या का दोषी पाया

    पुलिस अधिकारी डेरेक चुविन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पुलिस अधिकारी डेरेक चुविन का चित्र

    अमरीका में बीते साल बहुचर्चित अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत के मामले में एक जूरी ने पुलिस अधिकारी डेरेक चुविन को हत्या का दोषी पाया है.

    डेरेक चुविन वही पुलिस अधिकारी हैं जिन्होंने पिछले साल मई में 46 वर्षीय जॉर्ज फ्लायड को गिरफ्तार करने के दौरान उनकी गर्दन नौ मिनिट से अधिक समय तक अपने घुटने से दबाकर रखी थी. इस दौरान जॉर्ज फ्लायड छटपटा रहे थे और उन्होंने दम तोड़ दिया था.

    इस घटना ने यूरोप में नस्लभेद के मुद्दे पर पुरानी बहस को दोबारा चर्चा में ला दिया था और इसके विरोध में अमरीका के साथ-साथ ब्रिटेन और फ्रांस में भी प्रदर्शन हुए थे.

    जॉर्ज फ्लायड को श्रद्धांजलि

    इमेज स्रोत, REUTERS/OCTAVIO JONES

    इमेज कैप्शन, जॉर्ज फ्लायड को श्रद्धांजलि
  2. लॉकडाउन आखिरी विकल्प होना चाहिए: पीएम मोदी, कोरोना की दूसरी लहर, ऑक्सीजन की समस्या और लॉकडाउन पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

  3. इमरान ख़ान ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

    मनमोहन सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मनमोहन सिंह को कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 28 हज़ार से अधिक मामले

    सरकार की ओर जारी आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28,395 नए मामलों का पता चला है और इस दौरान 277 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी और वैक्सीन की बर्बादी को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों को जमकर फटकार लगाई.

    अदालत ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में कहा कि आर्थिक हित इंसान की ज़िंदगी से बढ़कर नहीं हो सकते.

    अदालत ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार को फ़ौरन ऑक्सीजन के इंडस्ट्रीयल इस्तेमाल पर रोक लगानी चाहिए.

  5. उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगेगा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि राज्य में रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाएगा.

    अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने लिखा है, ''आज मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी प्रदेशवासियों का कोरोना टीकाकरण @UPGovt द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत में कोविड-19 की दूसरी ख़तरनाक लहर चल रही है. भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लगातार अव्यवस्था की ख़बरें आ रही हैं.

    प्रशासन के हालात नियंत्रण में होने के दावे के बावजूद लोगों ने बीबीसी से अपनी परेशानी साझा की.

  6. पाकिस्तानः तहरीक-ए-लब्बैक के नेता साद रिज़वी की रिहाई टली

    मौलाना साद रिज़वी

    इमेज स्रोत, ALI/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, मौलाना साद रिज़वी

    पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश से निकाले जाने का अल्टिमेटम देने वाले प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना साद रिज़वी की रिहाई टल गई है.

    इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री के मुताबिक़ वे अभी भी पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं.

    पहले ऐसी रिपोर्टें आई थीं कि उन्हें रिहा कर दिया गया है.

    हालांकि मंगलवार को तहरीक-ए-लब्बैक की मांग पर पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में फ्रांस के राजदूत को देश से निकाले जाने के मसले पर एक प्रस्ताव पारित किया गया.

    पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने एक प्रस्ताव पारित कर ये मांग की है कि फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकाले जाने के मुद्दे पर ज़रूर बहस की जानी चाहिए.

    प्रस्ताव में ये कहा गया है कि सभी यूरोपीय देशों ख़ासकर फ्रांस को पैगंबर मोहम्मद के आदर से जुड़ी संवेदनशीलता के बारे में बताया जाना चाहिए.

    पाकिस्तान को अन्य मुस्लिम देशों को साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस बारे में बातचीत करनी चाहिए.

  7. पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "आज रात 8.45 बजे के ज्ञान का सार-: मेरे बस का कुछ नही, यात्री अपने सामान यानी जान की रक्षा स्वयं करें."

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना की दूसरी वेव तूफान बन कर आ गई है पर देश को लॉकडाउन से बचाना है: पीएम मोदी

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है और वे राज्यों से भी यही अनुरोध करेंगे कि लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल किया जाए.

    उन्होंने कहा, "कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है."

    "जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है."

    "इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्से में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, प्राइवेट सेक्टर, सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले."

    "ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है."

    "हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सींस विकसित की हैं. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है. भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है."

    "यह एक टीम प्रयास है जिसके कारण हमारा भारत, दो स्वदेश निर्मित के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया. टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे."

    "दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई हैं. कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है. एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा."

    "हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों. वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए खोलने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी."

    "मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा."

    "मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करवाने में मदद करें. हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रूरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की."

    "अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं. मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें. आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है."

    "आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है. मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें. लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8:45 मिनट पर देश को संबोधित करेंगे

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना संक्रमण के देश भर में बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करने वाले हैं.

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि रात पौने नौ बजे प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

    मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन उत्पादन में लगी कंपनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने उनसे अपील की है कि वे कम से कम समय में अपने वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाएं ताकि लोगों को ये मुहैया कराया जा सके.

  10. चाड के राष्ट्रपति की विद्रोही गुटों के साथ संघर्ष में मौत

    चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी पिछले तीन दशकों से सत्ता में थे

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी पिछले तीन दशकों से सत्ता में थे

    चाड के राष्ट्रपति इदरिस डेबी की विद्रोही गुटों के साथ हुए हिंसक संघर्ष के बाद मौत हो गई है. सेना ने बताया कि ये हिंसक संघर्ष बीते साप्ताहांत पर हुआ था.

    ये घोषणा ऐसे समय हुई है जब 11 अप्रैल को हुए चुनावों के नतीजों को लेकर ये अनुमान लगाया गया था कि इदरिस डेबी छठे कार्यकाल के लिए चुने जा सकते हैं.

    सरकार और संसद को भंग कर दिया गया है. चाड में कर्फ़्यू की घोषणा कर दी गई है और सीमाओं को सील कर दिया गया है.

    इदरिस देबी पिछले तीन दशकों से मुल्क की सत्ता पर काबिज़ थे. अफ्रीका महादेश में सबसे ज़्यादा समय तक सत्ता में बने रहने वाले नेताओं में उनका नाम गिना जाता है.

    इदरिस देबी के 37 वर्षीय बेटे महामत इदरिस डेबी इत्नो एक फोर स्टार जनरल हैं और उनकी अगुवाई में एक मिलिट्री काउंसिल अगले 18 महीनों तक सरकार का कामकामज संभालेगी.

    सेना ने मंगलवार को बताया कि सत्ता में बदलाव की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद मिलिट्री काउंसिल एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराएगी.

    सेना के अफसर रहे इदरिस देबी ने नब्बे के दशक में सशस्त्र तख्तापलट के बाद देश की कमान संभाली थी. अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में जिहादी संगठनों के ख़िलाफ़ लड़ाई में उन्होंने फ्रांस और पश्चिमी देशों का साथ दिया था.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के कुछ अस्पतालों में कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है: अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Twitter/Arvind Kjeriwal

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से फौरन ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की अपील की है.

    उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. उन्होंने कहा, "दिल्ली में ऑक्सीजन का गंभीर संकट है. मैं केंद्र से अपील करता हूं कि वो दिल्ली में जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. कुछ अस्पतालों में कुछ घंटों का ऑक्सीजन ही बचा है."

    अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की कमी का जिक्र करते हुए ऐसी अपील कर चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि "ऑक्सीजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं. सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है. ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा."

    उन्होंने कहा, "दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा."

    पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण 240 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 23,686 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. पाकिस्तानः फ्रांस के राजदूत को देश से निकाले जाने का मुद्दा गरमाया

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

    पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने एक प्रस्ताव पारित कर ये मांग की है कि फ्रांसीसी राजदूत को देश से निकाले जाने के मुद्दे पर ज़रूर बहस की जानी चाहिए.

    प्रस्ताव में ये कहा गया है कि सभी यूरोपीय देशों ख़ासकर फ्रांस को पैगंबर मोहम्मद के आदर से जुड़ी संवेदनशीलता के बारे में बताया जाना चाहिए.

    पाकिस्तान को अन्य मुस्लिम देशों को साथ लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इस बारे में बातचीत करनी चाहिए.

    प्रस्ताव में ये कहा गया है कि चार्ली हेब्दो ने जो अपमानजनक तस्वीर प्रकाशित की थी, उससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं, इसीलिए ये मांग की जा रही है.

    हालांकि इस प्रस्ताव में ये भी साफ़ किया गया है कि विदेश नीति से जुड़े मामले केवल सरकार के स्तर पर ही निपटाएं जाएं और किसी व्यक्ति और समूह को इसे लेकर सरकार पर दबाव नहीं डालना चाहिए.

    ये भी स्पष्ट किया गया है कि यह प्रस्ताव केवल नेशनल एसेंबली की भावना है और इमरान ख़ान की सरकार इसे मानने के लिए बाध्य नहीं है.

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलवी साद रिज़वी की मांग पर लाए गए इस प्रस्ताव पर हुई बहस में हिस्सा नहीं लिया.

  14. कोरोना: लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली का हाल

    वीडियो कैप्शन, कोरोना: लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली का हाल

    दिल्ली में लॉकडाउन 2 का पहला दिन है और बाज़ार में भीड़ दिख रही है. दरियागंज की सब्ज़ी मंडी में सुबह-सुबह ही अच्छी खासी भीड़ दिखी.

    दिल्ली में कोरोना के चलते एक हफ़्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासी मज़दूरों का पलायन भी शुरू हो गया.

    मंगलवार सुबह आनंद विहार बस अड्डे पर सामान्य भीड़ दिखी. इससे पहले सोमवार रात को इस बस अड्डे पर भारी भीड़ देखी गई थी.

  15. इसराइल: सैनिकों को सरोगेट सेक्स थेरेपी मुहैया कराने की वजह क्या है?

    वीडियो कैप्शन, इसराइल: सैनिकों को सरोगेट सेक्स थेरेपी मुहैया कराने की वजह क्या है?

    दुनिया की कई देशों में सरोगेट सेक्स थेरेपी को लेकर विवाद है. इसलिए इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है.

    लेकिन इसराइल में सैनिकों को सरोगेट सेक्स थेरेपी मुहैया कराने का खर्चा खुद सरकार उठाती है. बुरी तरह घायल और यौन पुनर्वास की जरूरत वाले सैनिकों को यह सुविधा मुहैया कराई जाती है.

    सरोगेट सेक्स थेरेपी के तहत मरीज के लिए किसी ऐसे शख्स को हायर किया जाता है, जो उसके सेक्स पार्टनर जैसा व्यवहार करे.

    इसराइली सेक्स थेरेपिस्ट रोनित अलोनी का तेल अवीव का कंस्लटेशन रूम वैसा ही दिखता है, जैसा आपने सोच रखा है.

    कमरे में छोटा आरामदेह काउच है और दीवारों पर महिला और पुरुष जननांगों के रेखाचित्र लगे हैं. रोनित इनका इस्तेमाल अपने क्लाइंट्स को समझाने में करती हैं.

  16. कोरोना मरीज़ों के लिए महाराष्ट्र में चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

    वीडियो कैप्शन, कोरोना मरीज़ों के लिए महाराष्ट्र में चलाई गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

    महाराष्ट्र में कोरोना से बिगड़ते हालात को संभालने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है.

    यह एक्सप्रेस कोरोना मरीज़ों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की कमी को दूर करेगी.

    इस ऑक्सीजन को विशाखापट्टनम, जमशेदपुर, राउरकेला और बोकारो से सप्लाई किया जाएगा.

    महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से यह सुविधा देने की मांग की थी.

  17. पुतिन क्या यूक्रेन से ज़्यादा पश्चिमी देशों को डरा रहे हैं?

    वीडियो कैप्शन, पुतिन क्या यूक्रेन से ज़्यादा पश्चिमी देशों को डरा रहे हैं?

    हाल के दिनों की कुछ घटनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

    यूक्रेन की सीमा पर हज़ारों रूसी सैन्य टुकड़ियों की तैनाती, एक ऐसे समय में जब अमेरिकी समुद्री जहाज़ कथित तौर पर ब्लैक सी की तरफ़ बढ़ रहे थे और रूस के विदेश मंत्री ने "उनके अपने भले के लिए" दूर रहने को कहा था.

    जैसे-जैसे तीखी बयानबाज़ियां तेज़ हो रही हैं और सेना की गतिविधि बढ़ रही है, पश्चिम के राजनेताओं को खुले आक्रमण से डर लग रहा है और वो पुतिन से "तनाव कम करने" की अपील कर रहे हैं.

    रूस ने इससे इनकार कर दिया है.

  18. दिल्ली में ऑक्सीजन की गंभीर समस्या बरक़रार: केजरीवाल

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले रोज़ाना बढ़ते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की गंभीर समस्या बरक़रार है और कई अस्पतालों में तो अब केवल कुछ घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा है.

  19. महाराष्ट्र: मंत्रियों ने पूर्ण लॉकडाउन लगाने की माँग की

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि राज्य में बुधवार से पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया जाए.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से यही अपील की है और अब मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है कि वो क्या फ़ैसला करते हैं.

    महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से पैदा होने वाले हालात दिन ब दिन ख़राब होते जा रहे हैं.

    पिछले कई दिनों से रोज़ाना 50 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी मुंबई के भी हालात अच्छे नहीं है.

  20. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का आरोप, ज़्यादा ऑक्सीजन गुजरात को दिया जा रहा है

    रघु शर्मा

    इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    इमेज कैप्शन, रघु शर्मा

    मोहर सिंह मीणा,

    जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने बयान जारी कर कहा है कि "राजस्थान कोरोना प्रबंधन में और कोरोना वैक्सीनेशन में देश के लिए रोल मॉडल रहा है, यदि ज़रूरत के अनुसार वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाएं मिल जाए तो प्रदेश एक बार फिर मिसाल कायम कर सकता है."

    चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा ज़रूरत है लेकिन ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार के नियंत्रण में है. भिवाडी में 120 मेट्रिक टन (एमटी) ऑक्सीजन जनरेट करता है, लेकिन राजस्थान को केवल 65 एमटी ही मिल रहा है. पडोसी राज्य गुजरात को 1200 मेट्रिक टन और राजस्थान के लिए 124 मेट्रिक टन का कोटा फिक्स किया गया है, इसमें भी सप्लाई केवल 65 मेट्रिक टन की ही हो रही है.

    उन्होंने बताया, "प्रदेश में 76 हजार 600 एक्टिव केस हैं, इनके अलावा अन्य भर्ती मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार आक्सीजन देना पड़े तो हमें 136 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी."

    जयपुर शहर

    इमेज स्रोत, Himanshu Vyas/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जयपुर शहर

    डॉक्टर शर्मा का कहना है कि विभाग द्वारा 7 लाख वैक्सीनेशन प्रतिदिन करने का ढांचा विकसित कर लिया है, लेकिन ज़रूरत के अनुसार वैक्सीन नहीं मिल पा रही हैं. यही हाल जीवनदायिनी दवाओं का भी है.

    "राजस्थान वैक्सीन और कोरोना प्रबंधन में देश भर के लिए एक रोल मॉडल रहा है.

    उन्होंने कहा कि यदि हमें आवश्यकता के अनुसार वैक्सीन, जीवनदायिनी दवाएं (रेमडीसिविर, टोसीमीजुलेब) और आक्सीजन मिल जाएगी तो हम देश में एक बार फिर मिसाल कायम करेंगे.

    डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में बेड हैं ज़रूरत पड़ी तो 2 से 3 लाख बेड की व्यवस्था हम कर सकते हैं, लेकिन बेड के साथ ऑक्सीजन की ज्यादा ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा कि इस महामारी में या तो वैक्सीन या इंजेक्शन या फिर आक्सीजन ही लाइफ सेवर है.