क्या साइबर अटैक का नतीजा था 12 अक्तूबर को मुंबई में हुआ पावर कट?

भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच एक अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि चीनी सरकार से जुड़े एक समूह के हैकर्स ने मालवेयर के ज़रिए भारत के महत्वपूर्ण पावर ग्रिड को निशाना बनाया था.

लाइव कवरेज

  1. कोविड-19 वैक्सीन कितनी सुरक्षित है?

  2. क्या साइबर अटैक का नतीजा था 12 अक्तूबर को मुंबई में हुआ पावर कट?

    ग्रिड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच एक अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि चीनी सरकार से जुड़े एक समूह के हैकर्स ने मालवेयर के ज़रिए भारत के महत्वपूर्ण पावर ग्रिड को निशाना बनाया था.

    विभिन्न देशों के इंटरनेट के इस्तेमाल का अध्ययन करने वाली अमेरिका की मैसाचुसेट्स स्थित साइबर सिक्योरिटी कंपनी रिकॉर्डेड फ्यूचर ने अपनी हाल के एक रिपोर्ट में बताया है कि चीन से जुड़ी रेडएको नामक एक समूह भारतीय पावर सेक्टर को अपना निशाना बना रहा है. इस गतिविधि की बड़े पैमाने पर ऑटोमेटेड नेटवर्क ट्रैफिक एनालिटिक्स और विश्लेषणों का मिलान कर पहचान की गई है.

    रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पहचान करने के लिए रिकॉर्डेड फ्यूचर प्लेटफॉर्म, सिक्योरिटी ट्रेल्स, स्पर, फारसाइट, आम ओपन सोर्स टूल्स और तकनीक के डेटा का इस्तेमाल किया गया.

    इसके साथ ही एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि बीते वर्ष मुंबई में 12 अक्तूबर को कई घंटों तक हुआ पावर कट क्या ऑनलाइन घुसपैठ का परिणाम था.

    अमेरिकी कंपनी के शोध पर भारत सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन सोमवार को महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने इस बारे में अपने एक बयान में कहा कि 12 अक्तूबर 2020 को मुंबई में कई घंटों के पावर कट में साइबर घुसपैठ की संभावना के बारे में बिजली विभाग की शिकायत के आधार पर राज्य साइबर पुलिस विभाग ने जांच की है और इसकी रिपोर्ट मुझे और गृह मंत्री अनिल देशमुख को सौंप दी गई है. मैं इस पर विधानसभा में जानकारी दूंगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    12 अक्तूबर को मुंबई में क्या हुआ था?

    12 अक्तूबर 2020 को मुंबई के एक बड़े हिस्से में ग्रिड फेल होने के कारण बिजली चली गई थी. इससे मुंबई और आस-पास के महानगर क्षेत्र में जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा था.

    इसकी वजह से लोकल ट्रेनें अपने सफ़र के बीच में ही रुक गई थीं और कोरोना महामारी के बीच हो रही छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएँ भी बाधित हुई थीं.

    बिजली गुल होने से उस दौरान मुंबई सेंट्रल, थाणे, जोगेश्वरी, वडाला, चेंबूर, बोरीवली, दादर, कांदीवली और मीरा रोड जैसे इलाक़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

    2020 की शुरुआत से ही रिकॉर्डेड फ्यूचर्स इनसिक्ट ग्रुप को चीन के इस प्रोयोजित समूह की ओर से भारतीय प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर लक्षित घुसपैठ की गतिविधि देखने को मिली है.

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में छपी इस ख़बर के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुंबई में 12 अक्तूबर को हुआ पावर कट चीन की तरफ से भारत को एक सख्त चेतावनी तो नहीं थी.

    दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग ने सोमवार को इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे बिना सबूत 'गैरज़िम्मेदाराना और ग़लत इरादों' से लगाया गया आरोप बताया है.

  3. रसोई गैस के दाम फिर बढ़े, एक महीने में 125 रुपये का इजाफ़ा

    एलपीजी गैस सिलेंडर, LPG GAS CYLINDER

    इमेज स्रोत, EPA

    एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बीते एक महीने के दौरान चौथी बार इजाफ़ा हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार को इसकी कीमत 25 रुपये बढ़ाई गई है.

    इसके साथ ही 4 फ़रवरी से 1 मार्च तक रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपये महंगा हो चुका है.

    बीते महीने, 15 फ़रवरी को इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ाई गई थी फिर 25 फ़रवरी को 25 रुपये बढ़ाए गए. इससे पहले चार फ़रवरी को भी 25 रुपये की वृद्धि की गई थी.

    कुल मिलाकर फ़रवरी के महीने में ही एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये का इजाफ़ा देखा गया था.

    क्या है नई कीमत?

    1 मार्च को हुई ताज़ा वृद्धि के साथ दिल्ली में 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में नई कीमत 819 रुपये, कोलकाता में 845.50 रुपये और चेन्नई में 835 रुपये हो गई है. इसी तरह लखनऊ में सिलेंडर की ताज़ा कीमत अब 875 रुपये होगी.

    इस वर्ष जनवरी के महीने में एलपीजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी वहीं दिसंबर के महीने में इसमें 50 रुपये की वृद्धि की गई थी. कुल मिलाकर दिसंबर के महीने से अब तक इसमें 175 रुपये का इजाफ़ा किया गया है.

    महानगरों में कोई सब्सिडी नहीं

    एलपीजी की कीमतों में ताज़ा वृद्धि सब्सिडी और गैर सब्सिडी, दोनों उपभोक्ताओं पर लागू होंगी.

    गौरतलब है कि देश भर में एलपीजी सिलेंडर एक की बाज़ार दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है.

    हालाँकि सरकार चुनिंदा ग्राहकों को इस पर कुछ सब्सिडी भी देती है. लेकिन बीते कुछ वर्षों के दौरान इसकी कीमतों में लगातार वृद्धि के जरिए सरकार ने महानगरों और प्रमुख शहरों में इस सब्सिडी को समाप्त कर दिया है.

    लिहाजा दिल्ली जैसे शहर में मई 2020 से ग्राहकों को कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है. यहाँ सभी ग्राहकों को एक एलपीजी सिलेंडर के लिए बाज़ार मूल्य (ताज़ा कीमत 819 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है.

  4. केंद्र सरकार पर जीएसटी का 29,290 करोड़ रुपये बकाया: महाराष्ट्र

    भगत सिंह कोशियारी

    इमेज स्रोत, ANSHUMAN POYREKAR/HINDUSTAN TIMES/GETTY IMAGES

    महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र सरकार का 29,290 करोड़ रुपये जीएसटी बकाया है.

    उन्होंने कहा, “फरवरी 2021 के अंत तक केंद्र सरकार ने जीएसटी मुआवजे के रूप में 46, 950 करोड़ में से मेरी सरकार को 6140 करोड़ रुपये और 11520 करोड़ लोन के रूप में दिए हैं. ऐसे में 29, 290 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना अभी बाकी है.”

    राज्यपाल कोशियारी ने कहा है कि कोविड – 19 लॉकडाउन की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था मंद हो गई है.

    उन्होंने कहा है कि राजस्व का लक्ष्य 3,47,456 करोड़ रुपये था जिसमें से सिर्फ 1,88, 542 करोड़ रुपये ही हासिल हुआ है.

  5. वंडर वुमेन 1984 फ़िल्म में अहम किरदार निभाने वाली लिली एस्पल

    वीडियो कैप्शन, वंडर वुमेन 1984 फ़िल्म में अहम किरदार निभाने वाली लिली एस्पल

    लिली एस्पल ने वंडर वुमेन 1984 फ़िल्म में वंडर वुमेन का बचपन का करिदार निभाया है.

    उन्होंने जिस तरह से इस भूमिका को निभाया है, उसकी काफी तारीफ की गई.

    इस किरदार में लिली ने कई स्टंट सीन किए और घुड़सवारी भी की.

  6. मीरा चड्ढाः परमाणु विस्फोट पर रिसर्च करने वाली महिला वैज्ञानिक

    वीडियो कैप्शन, मीरा चड्ढाः परमाणु विस्फोट पर रिसर्च करने वाली महिला वैज्ञानिक

    मीरा चड्ढा एक वैज्ञानिक हैं. हाल ही में उनका एक शोध पत्र अमेरिका के एक नामी जर्नल में छपा है. उनकी रिसर्च में यह निष्कर्ष निकला कि धूल परमाणु विध्वंसक हथियारों का प्रभाव कम कर सकती है.

    उनके रिसर्च पेपर का विषय था- 'परमाणु विस्फोट से उत्पन्न परमाणु तरंगों के क्षय पर धूल का प्रभाव.' अपनी इस रिसर्च को समझाने के लिए मीरा चड्ढा जापान के हिरोशिमा और नागासकी में हुए परमाणु हमले के उदाहरण से समझाती हैं.

  7. पाकिस्तान में एक शख़्स ने अपनी बीवी के लिए बनाया 'ताजमहल'

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में एक शख़्स ने अपनी बीवी के लिए बनाया 'ताजमहल'

    भारत के आगरा में ताजमहल बनाकर शाहजहां ने मोहब्बत करने वालों के लिए ऐसी मिसाल बना दी, जिसे दुनिया कई साल से तक रही है और हैरान भी है.

    पाकिस्तान में सिंध के उमरकोट में एक शख़्स ने अपनी बीवी से मोहब्बत में भी यही कमाल कर दिखाया.

  8. जुई केसकरः 14 साल की लड़की ने बड़ी बीमारी के लिए बनाया डिवाइस

    वीडियो कैप्शन, जुई केसकरः 14 साल की लड़की ने बड़ी बीमारी के लिए बनाया डिवाइस

    महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाली 14 साल की जुई केसकर ने एक डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस से पार्किंसंस से पीड़ित लोगों को फायदा होगा. यह डिवाइस हाथों के दस्तानों जैसा दिखता है. यह मरीज़ के शरीर में होने वाली कंपकंपी का डेटा इकट्ठा करता है.

    जुई इस डिवाइस में लगने वाले कुछ सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की पढ़ाई की. इस डिवाइस को बनाने के लिए जुई को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं. वो अमेरिका में होने वाले आईएसईएफ़ प्रदर्शनी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

  9. प्लेटो ने क्यों कहा था, लोकतंत्र से ही तानाशाही जन्म लेती है?

    वीडियो कैप्शन, प्लेटो ने क्यों कहा था, "लोकतंत्र से ही तानाशाही जन्म लेती है"?

    क्या ये बेहतर नहीं होगा कि चुनाव के माध्यम से नेता तय करने की जगह राज्य का नेतृत्व करने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति को तलाश किया जाए? ये बात लोकतंत्र का पालना कहे जाने वाले एथेंस के दार्शनिक प्लेटो ने अब से 2400 साल पहले अपनी किताब 'द रिपब्लिक' के छठवें अध्याय में ये दावा किया था.

    ये न्याय, मानव स्वभाव, शिक्षा और पुण्य जैसे विषयों पर सबसे पहली और प्रभावशाली किताब है. इस किताब में सरकार और राजनीति को लेकर भी बात की गई है. बातचीत के रूप में लिखी गई इस किताब में सुकरात और प्लेटो एवं उनके दोस्तों के बीच राजसत्ता को लेकर बातचीत है.

    गुरु और शिष्यों के बीच बातचीत में बताया गया है कि एक सरकार दूसरे से अच्छी क्यों है? इस किताब में डेमोक्रेसी पर उनके विचार में साफ दिखाई देता है - ग्रीक भाषा में लिखा है, "लोगों की सरकार, फैसले लेने के मामले में मुफ़ीद नहीं है."

  10. राहुल गांधी ने लगाए पुश-अप, प्रियंका ने किया झूमर नृत्य

    वीडियो कैप्शन, राहुल गांधी ने लगाए पुश-अप, प्रियंका ने किया झूमर नृत्य

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार के लिए असम दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने चाय बागान वाले लखीमपुर क्षेत्र में जनजातीय लड़कियों के साथ डांस किया. स्थानीय लोग इसे ‘झूमर’ डांस कहते हैं.

    उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्कूली छात्रों के बीच दिखे. इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ ऐकिडो परफॉर्म किया. इसके बाद 10वीं की एक छात्रा ने राहुल गांधी को पुशअप चैलेंज दिया.

    इसके पहले राहुल गांधी केरल में मछुआरों के साथ समंदर में कूदे थे और तैरते नज़र आए थे.

  11. कोरोनिल: रामदेव की कंपनी पतंजलि के दावे की पड़ताल

    कोरोनिल

    भारत में जड़ी-बूटियों का एक विवादित मिश्रण एक बार फिर सुर्ख़ियों में है, नए दावे किए जा रहे हैं कि ये कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ प्रभावी है.

    कोरोनिल नाम की इस दवा को हाल में कुछ सरकारी मंत्रियों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया.

    लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि ये काम करता है और इसके इस्तेमाल की मंज़ूरी के बारे में भ्रामक दावे किए गए हैं.

    कोरोनिलके बारे में हम क्या जानते हैं?

    ये पारंपरिक तौर पर भारतीय दवाओं में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियों का मिश्रण है और इसे भारत की एक बड़ी कंपनी पतंजलि बेच रही है. इसे कोरोनिल नाम दिया गया है.

  12. भारत की इस कंपनी ने कैसे पूरी दुनिया को दी कोविड वैक्सीन

    अदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया

    इमेज स्रोत, REUTERS/Francis Mascarenhas

    इमेज कैप्शन, अदार पूनावाला, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ हैं

    दुनिया को कोविड वैक्सीन मुहैया कराने की दौड़ में भारत की एक फ़ार्मा कंपनी ने बड़ी बढ़त बना ली है.

    द सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) कोई ऐसा नाम नहीं है जिसे हर घर में जाना जाता हो, लेकिन यह दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी है.

    पुणे (महाराष्ट्र) स्थित अपने प्लांट में यह कंपनी हर साल 1.5 बिलियन यानी डेढ़ अरब वैक्सीन डोज़ बनाती है.

    फ़िलहाल एसआईआई एस्ट्राज़ेनेका जैसी दवा कंपनियों के लाइसेंस के तहत कोविड की वैक्सीन बना रही है.

    कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने बीबीसी को बताया, "हमने 2020 में कई टीकों पर दाँव लगाया था, जिन्हें उस वक़्त तक अप्रूवल (मान्यता) भी नहीं मिला था. यह एक बड़ा, लेकिन नपा-तुला जोखिम था, क्योंकि हमें अपने पुराने तज़ुर्बे के आधार पर ऑक्सफ़र्ड के वैज्ञानिकों की क्षमता का पूरा अंदाज़ा था."

  13. प्रचंड ने जब अपनी बेटी से कहा, तुम क्रांति के लिए शादी भी नहीं कर सकती?

    प्रचंड

    इमेज स्रोत, Tekbahadur Pathak

    तब रेणु दाहाल महज़ 18 साल की थीं. उनके पिता पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने फ़रवरी 1996 में नेपाल में राजशाही के ख़िलाफ़ सशस्त्र आंदोलन का बिगुल फूँक दिया था. उस वक़्त प्रचंड की उम्र 44 साल हो रही थी.

    18 साल की बेटी अपने पिता को गोला-बारूद और बंदूक के साथ देखती होगी, तो कैसा लगता होगा?

    रेणु कहती हैं कि वो बंदूक इंसाफ़ के लिए थी और निरंकुश शासन के ख़िलाफ़.

    प्रचंड अपने परिवार से छह-छह महीनों तक दूर रहते थे. रेणु अपने पिता और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सशस्त्र आंदोलन में साथ रहीं.

    लेकिन प्रचंड नेपाल की तत्कालीन राजशाही व्यवस्था से लड़ते हुए ये कभी नहीं भूल पाए थे कि उनकी बेटियाँ भी हैं. उन्हें अहसास था कि वे एक पिता भी हैं और उनकी भी ज़िम्मेदारियाँ हैं.

    प्रचंड को चिंता सता रही थी कि उनकी लड़ाई दो चार महीने में ख़त्म नहीं होने वाली है, ऐसे में उनकी बेटियों का क्या होगा. प्रचंड तीन बेटियों के पिता थे. सबसे बड़ी बेटी ज्ञानु, फिर रेणु और सबसे छोटी बेटी गंगा.

  14. कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर पीएम मोदी की अपील का कितना होगा असर?

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह कोरोना का टीका लगवा लिया. केरल और पुदुचेरी की नर्स की देखरेख में उन्हें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का टीका लगा. सोशल मीडिया पर सुबह से इस बात की ही चर्चा हो रही है.

    दरअसल भारत में एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. अगर आपकी उम्र 45 साल से ज़्यादा है और आपको गंभीर बीमारियाँ हैं, तो आपको भी टीका प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में लग सकता है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 60+ आयु वर्ग में आते हैं और इसलिए उन्होंने सबसे पहले टीका लगवाया.

    दुनिया के दूसरे देशों के राष्ट्राधायक्षों के मुक़ाबले प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाने में थोड़ी देरी ज़रूर की है, लेकिन भारत में बने टीकाकरण का क्रम नहीं तोड़ा है.

  15. पश्चिम बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता और बुजुर्ग महिला की पिटाई पर गरमाई राजनीति

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

    इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी के एक कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय माँ की टीएमसी के लोगों के हाथों कथित पिटाई के बाद आरोप-प्रत्यारोप तेज होने लगा है.

    बीजेपी ने घायल बुजुर्ग महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करते हुए सवाल किया है कि क्या यह बंगाल की बेटी नहीं है.

    ध्यान रहे कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाले टीएमसी ने अबकी चुनावों से पहले नारा दिया है कि बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है.

    इस मुद्दे पर तेज होती राजनीति के बीच टीएमसी ने मार-पीट के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि बीजेपी नेता पारिवारिक कलह का भी सियासी फायदा उठाने का प्रयास कर रही है.

  16. सुप्रीम कोर्ट ने रेप अभियुक्त से पूछा, पीड़िता से शादी करोगे?

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, REUTERS/Adnan Abidi

    सुप्रीम कोर्ट में एक अजीबोग़रीब मामला देखने को मिला.

    इसमें एक महिला ने महाराष्ट्र राज्य सरकार के एक कर्मचारी पर शादी के झूठे वादे के बहाने बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इसकी सुनवाई के दौरान सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय ने अभियुक्त से पूछा कि क्या वो पीड़िता से शादी कर सकता है और अधिकारियों से उसे अगले चार सप्ताह तक गिरफ़्तार नहीं करने का निर्देश दिया.

    चीफ़ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की अगुवाली वाली सर्वोच्च न्यायालय की तीन जजों की बेंच ने अभियुक्त से पूछा, "अगर आप (पीड़िता से) शादी करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी नौकरी चली जाएगी, आप जेल जाएंगे. आपने लड़की के साथ छेड़खानी की, उनके साथ बलात्कार किया है."

    चीफ़ जस्टिस बोबडे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन कंपनी (एमएसइपीसी) में बतौर टेक्नीशियन कार्यरत अभियुक्त मोहित सुभाष चव्हाण की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. अभियुक्त पर स्कूली छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है.

  17. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  18. अमिताभ बच्चन ने आँख के ऑपरेशन के बाद आख़िर क्या कहा...

    अमिताभ बच्चन

    इमेज स्रोत, AmitabhBachchan

    अमिताभ बच्चन ने सोमवार को बताया है कि बीते रविवार उनकी आँख की सर्जरी हुई है और वह उम्मीद करते हैं कि सब कुछ ठीक होगा.

    78 वर्षीय अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर ये जानकारी देते हुए कहा है कि टाइपिंग में ग़लतियां होने पर उन्हें माफ़ किया जाए.

    उन्होंने लिखा है, “इस उम्र में आँख की सर्जरी काफ़ी नाज़ुक होती है और बेहद सावधानी से किए जाने की ज़रूरत होती है. सब कुछ अच्छे से हो रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब ठीक होगा. आँखों की रोशनी कमजोर है और सुधार धीरे-धीरे मुश्किल से हो रहा है. ऐसे में अगर किसी तरह की टाइपिंग में ग़लतियां होती हैं तो उन्हें बख़्श दिया जाए.”

    अमिताभ ने टाइपिंग में आ रही दिक़्क़तों को लेकर अपनी तुलना वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी गैरी सोबर्स से की.

    अमिताभ लिखते हैं कि "पता नहीं, ये कहानी सही है या नहीं लेकिन टाइपिंग के साथ उनका मौजूदा संघर्ष गैरी सोबर्स की एक इनिंग की याद दिलाता है."

    अमिताभ लिखते हैं, "एक क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज़ का सामना एक मजबूत टीम से हुआ और वेस्ट इंडीज़ हारने की हालत में थे. ऐसे में गैरी सोबर्स जो ड्रेसिंग रूम में ये सब होते हुए देख रहे थे तो उन्होंने अपनी रम की बोतल खोली और थोड़ी सी पी ली. इसके बाद जब वह मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक लगाया."

    "इसके बाद लोगों ने पूछा कि आपने ये कैसे किया तो उन्होंने कहा - 'जब मैं बाहर गया तो मुझे तीन बॉल दिख रही थीं. मैं बीच वाली को खेल रहा था.... इस समय मेरी स्थिति भी कुछ ऐसी है. मुझे हर शब्द के तीन अक्षर दिख रहे हैं, मैं बीच वाला बटन दबा रहा हूं."

  19. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्य सलाहकार बने प्रशांत किशोर

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आने वाले दिनों में उनके मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाएंगे.

    उन्होंने लिखा है, “मुझे ये जानकारी देते हुए ख़ुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर हमारे साथ प्रिंसिपल एडवाइज़र के रूप में काम करेंगे. पंजाब के लोगों के विकास के लिए साथ काम करने के लिए आशा है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रशांत किशोर ने जताई थी रुचि

    पंजाब की आंतरिक राजनीति के लिहाज़ से ये एक अहम घटनाक्रम है क्योंकि अगले साल की शुरुआत में पंजाब चुनाव होने हैं.

    प्रशांत किशोर इससे पहले भी पंजाब कांग्रेस के राजनीतिक अभियानों में भूमिका निभा चुके हैं.

    साल 2017 के चुनाव में जब अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीटें हासिल की थीं तब प्रशांत किशोर अमरिंदर सिंह के साथ थे.

    पंजाब कांग्रेस के अभियानों कॉफ़ी विद कैप्टन और पंजाब दा कैप्टन के पीछे प्रशांत किशोर का ही दिमाग़ था.

    पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया था कि प्रशांत किशोर ने उनसे कहा है कि अगर वह 2022 में उनका चुनाव अभियान संभाल सकें तो वह ‘काफ़ी ख़ुश’ होंगे.

    प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पेक फिलहाल पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपनी सेवाएं दे रही है.

  20. एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर सस्ता किया

    SBI, STATE BANK OF INDIA, HOME LOAN, स्टेट बैंक होम लोन, एसबीआई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देश के सबसे बड़े ऋणदाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन पर ब्याज दर को सीमित अवधि के लिए सस्ता करने की घोषणा की है.

    बैंक के मुताबिक, ब्याज दरें 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.70% से शुरू होती हैं जबकि 75 लाख से 5 करोड़ रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत तय की गई है.

    इसके साथ ही बैंक की तरफ से उधारकर्ता को प्रोसेसिंग फीस पर 100 फ़ीसद की छूट भी दी जा रही है.

    इतना ही नहीं अगर ग्राहक योनो ऐप से होम लोन लेने का आवेदन करता है तो उसे 5 बेसिस पॉइंट की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

    वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए, बैंक महिला आवेदनकर्ताओं को भी 5 बेसिस पॉइंट की अतिरिक्त छूट देगा.

    ब्याज की दरें कर्ज़ की राशि, कर्ज़ लेने वाले के सीबिल स्कोर पर 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक स्टेट बैंक में उप प्रबंध निदेशक (खुदरा व्यापार) सलोनी नारायण ने कहा कि, "हम होली के त्योहारी मौसम का फायदा उठाना चाहते हैं. यह साल का आखिरी महीना है, लिहाजा हम अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं."