कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बाद बिगड़े हालात, तुर्की के गृह मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा

तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने लॉकडाउन लागू करवाने में नाकाम रहने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सुलेमान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के क़रीबी माने जाते हैं.

लाइव कवरेज

  1. ये लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. इससे आगे देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स देखने और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की के गृह मंत्री का इस्तीफ़ा

    तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने लॉकडाउन लागू करवाने में नाकाम रहने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया. सुलेमान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के क़रीबी माने जाते हैं. तुर्की के सभी 31 शहरों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन घोषणा के ठीक बाद अफ़रातफ़री जैसी स्थिति बन गई थी.

    सरकार ने शुक्रवार की रात 48 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की थी. शुक्रवार की आधी रात से लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना था लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद तुर्की के लोग दुकानों और बेकरी पर सामान ख़रीदने निकलने लगे. देखते ही देखते अफ़रातफ़री जैसी स्थिति हो गई. हालांकि प्रशासन लोगों को समझाने आया कि खाने-पीने के सामान और दवाइयों की ख़रीदारी पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी लेकिन फिर भी स्थिति नहीं संभली.

    अचानक कर्फ़्यू लगाए जाने की आम लोगों और विपक्षी नेताओं की ओर से आलोचना होने लगी. इस्तांबुल में 1.6 करोड़ लोग रहते हैं और लोग अफ़रातफ़री में ख़रीदारी के लिए बाहर निकल गए. शहर के मेयर ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्हें लॉकडाउन को लेकर पहले से सूचित नहीं किया गया था.

    बाद में गृह मंत्री सुलेमान ख़ुद ही सामने आए और उन्होंने कहा कि वो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं और ट्विटर पर इस्तीफ़े की घोषणा कर दी.

    सुलेमान ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने लोगों की सुरक्षा को लेकर फ़ैसला किया था. यह संक्रमण रोकने के लिए था.'' तुर्की में इस तरह से इस्तीफ़ा कम ही होता है. आख़िर बार किसी मंत्री ने 2013 में इस्तीफ़ा दिया था. तुर्की में भी तेज़ी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.

    रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 56,956 सामने आ चुके हैं. हालांकि राष्ट्रपति अर्दोआन ने इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया. अर्दोआन ने कहा कि सुलेमान अपने पद पर बने रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. कोरोना वायरस से मौत पर श्रीलंका में शव जलाना अनिवार्य, मुसलमान ख़फ़ा

    श्रीलंका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की अंत्येष्टि जलाकर की जाएगी चाहे वो व्यक्ति जिस भी धर्म का हो. श्रीलंका की सरकार ने अल्पसंख्यक मुसलमानों के विरोध की उपेक्षा करते हुए ये फ़ैसला किया है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार श्रीलंका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक सात लोगों की मौत हुई है और इनमें से तीन मुसलमान थे. इन मुसलमानों के शवों को भी जलाया गया जबकि इनके सगे-संबंधी इसके लिए तैयार नहीं थे.

    रविवार को श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वाणिअराचछी ने कहा, ''कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत या इसकी संदिग्ध मौत के बाद शवों को जलाया जाएगा.'' हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद शव जलाया या दफनाया दोनों जा सकता है.

    अब तक 200 से ज़्यादा लोग श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. श्रीलंका में संक्रमण को रोकने के लिए बेमियादी कर्फ़्यू लगा दिया गया है. श्रीलंका सरकार के इस फ़ैसले की कई मोर्चों पर आलोचना हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, केवल अमरीका, इटली, स्पेन, फ़्रांस और ब्रिटेन में 82 हज़ार 726 मौतें

    दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 110,892 लोगों की जान जा चुकी है. 17 लाख से ज़्यादा को लोग संक्रमित हो चुके हैं. स्पेन में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 619 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को 510 लोगों की मौत हुई जो 23 मार्च के बाद मरने वालों की सबसे कम तादाद थी.

    इसके साथ ही स्पेन में मरने वालों की कुल संख्या 16,972 हो गई है. अमरीका और इटली के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा कहर स्पेन में ही बरपा है. स्पेन में एक लाख 66 हज़ार 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 10 हज़ार पार कर गई है.

    यहां मृतकों की कुल संख्या 10,612 हो गई है. अमरीका, इटली, स्पेन और फ़्रांस के बाद सबसे ज़्यादा मौत ब्रिटेन में ही हुई है. पिछले 24 घंटे में इटली में 431 लोगों की मौत हुई है. यह एक दिन में 19 मार्च के बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे कम तादाद है. इटली में कोरोना वायरस से अब तक 19,899 लोगों की मौत हो चुकी है.

    दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की सबसे ज़्यादा तादाद अमरीका में है. यहां कोरोना वायरस से अब तक 21,411 लोगों की मौत हो चुकी है. अमरीका, इटली और स्पेन के बाद फ़्रांस है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज़्यादा मौतें हुई हैं. यहां अब तक 13,832 लोगों की जान कोरोना वायरस से जा चुकी है. अमरीका, इटली, स्पेन, फ़्रांस और ब्रिटेन में हुई मौतों को जोड़ दें तो इन पाँच देशों में ही 82 हज़ार 726 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  5. असम के लॉकडाउन में दी जा सकती है ढील

    दिलीप कुमार शर्मा, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में बीते तीन दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ा एक भी मामला सामने नहीं आया है. इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमित कुल 28 लोगों का इलाज चल रहा है और उनमें 27 का संबंध निज़ामुद्दीन के तब्लीग़ी जमात से है. इनमें से एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.

    लेकिन अब भी असम में ऐसा कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' का संकेत मिले हों. ऐसे में असम सरकार 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में लागू लॉकडाउन में थोड़ी ढील देने पर विचार कर रही है.

  6. कोरोना को लेकर भारत का ताज़ा अपडेट

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में 12 अप्रैल, 2020 के नौ बजे रात तक 1,81,028 लोगों का टेस्ट किया किया गया है.

    देश भर में कुल संक्रमण की संख्या 8,447 है जबकि 273 लोगों की मौत हुई है. रविवार संक्रमण के 909 मामले सामने आए हैं जबकि 34 लोगों की मौत हुई.

    राजस्थान में रविवार को 104 नए मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब राज्य के कुल मामलों की संख्या 804 हो गई है.

    वहीं महाराष्ट्र में 221 नए मामले सामने आए हैं जबकि रविवार को राज्य में 22 मरीज़ों की मौत हुई है. राज्य में मरीज़ों की कुल संख्या 1982 हो चुकी है.

    दिल्ली में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हुई है और जबकि कुल मामलों की संख्या 1154 हो चुकी है. रविवार को 85 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली में कुल 43 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

    गुजरात में बीते 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 516 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 15 नए मामलों के साथ आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 420 हो गई है.

    केरल में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के केवल दो नए मामले दर्ज किए गए हैं. अच्छी ख़बर ये रही कि राज्य में 36 लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं. राज्य में अभी तक 179 लोग ठीक हुए हैं और दो लोगों की मौत हुई है. इस समय केरल में कोरोना संक्रमण के कुल 194 सक्रिय मामले हैं.

    उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 483 हो गई. राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है और 46 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हुए हैं. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस दर्ज किए गए हैं.

    कर्नाटक में एक दिन में नए मामलों का ये एक रिकॉर्ड ही है. राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 172 सक्रिय मामले हैं.

    ओडिशा में शनिवार से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण के चार नए केस सामने आए हैं. यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 54 हो गई है.

    कोरोना वायरस का संक्रमण
  7. कोरोना संक्रमण को लेकर भारत की तैयारी

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत के साथ संक्रमण के 909 नए मामले दर्ज किए गए.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमित लोगों की संख्या 8447 हो गई है जबकि 273 लोगों की जानें गई हैं. हालांकि मंत्राल ने ये भी कहा है कि अगर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी तो सरकार इसके तैयार है.

    प्रेस ब्रीफिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था की जा रही है.

    उन्होंने कहा, "अच्छी ख़बर ये है कि अभी तक 716 लोग ठीक भी हुए हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. शनिवार से अभी तक 74 लोग ठीक हुए हैं."

    सरकार की तरफ़ से उठाए जा रहे क़दमों के बारे उन्होंने बताया, "रविवार तक कोरोना मरीज़ों के लिए ये अंदाजा लगाया गया था कि 1671 हॉस्पिटल बेड्स की ज़रूरत पड़ेगी. ये वो 20 फ़ीसदी मामले हैं जहां संक्रमण के थोड़े गंभीर से ज़्यादा गंभीर लक्षण पाए गए हैं. इस समय देश भर में कोविड-19 के लिए ख़ासतौर पर निर्धारित किए गए 601 अस्पताल हैं जहां, 1,05,980 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है. इन अस्पतालों में आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है."

    आईसीएमआर के के मुताबिक़ देश में इस समय तक 186,906 सैंपल्स की जांच की गई है. इनमें से 7953 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया, पिछले पांच दिनों में औसतन 15,747 सैंपल्स की हर रोज़ जांच की जा रही है. इनमें से औसतन 584 लोगों को रिजल्ट रोज़ पॉजिटिव आ रहा है.

    वैक्सीन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में आईसीएमआर अधिकारी ने कहा, "इस समय 40 से ज़्यादा वैक्सीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है लेकिन इनमें से कोई भी अगले चरण तक नहीं पहुंच पाया है." स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि ट्रेन के 20,000 डब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है. पहले चरण में 5000 डब्बों में काम पूरा कर लिया गया है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  8. लॉकडाउन पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन के संबंध में जो गाइडलाइंस जारी करेगी, उसका पालन उत्तर प्रदेश में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा समयबद्ध ढंग से लिए गए निर्णयों के चलते वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को बचाने में मदद मिली है.

    लॉकडाउन के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 23 करोड़ लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिए यही सबसे उपयुक्त रास्ता है.

    उन्होंने इसके साथ ही राज्य के पुलिसकर्मी, होमगार्ड के जवान, सफ़ाईकर्मियों को 50 लाख रुपये के बीमा कवर देने की को घोषणा की है. उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में तीन करोड़ 54 लाख लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिसे 15 अप्रैल से आगे बढ़ाया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ब्रिटेन में मृतकों की संख्या 10,000 के पार

    ब्रिटेन में रविवार को 700 से ज़्यादा लोगों के मारे जाने का आँकड़ा आने के साथ ही मारे जाने वालों की कुल संख्या 10,000 से ऊपर चली गई है.

    पिछले 24 घंटे में इंग्लैंड में 657, स्कॉटलैंड में 24, वेल्स में 18 और नॉर्दर्न आयरलैंड में 11 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.

    इस तरह से ब्रिटेन में मृतकों की संख्या बढ़कर 10, 647 हो गई है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिली

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

    प्रधानमंत्री कार्यालय 10, डाउनिंग स्ट्रीट ने उनके अस्पताल से जाने की ख़बर दी है.

    कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद पिछले रविवार को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ वो कुछ दिन आईसीयू में रहे.

    हालाँकि समझा जाता है कि अभी कुछ दिनों तक वो काम से दूर रहकर अपनी सेहत पूरी तरह ठीक करेंगे.

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, PIPPA FOWLES / DOWNING STREET HANDOUT

  11. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके

    दिल्ली-एनसीआर के इलाक़े में रविवार को शाम पौने पांच बजे भूकंप के झटके आए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 के आसपास आंकी गई है.

  12. 'दिल्ली की स्थिति अमरीका जैसी ना हो'

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि दिल्ली में लगभग 35 इलाकों को सील कर रहे हैं. केजरीवाल के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ और इलाकों को सील किया जा सकता है.

    उन्होंने ये माना कि इससे लोगों को तकलीफ़ हो सकती है, लेकिन केजरीवाल ने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि दिल्ली की स्थिति अमरीका जैसी हो. उन्होंने ये भी बताया कि सोमवार से दिल्ली में मैसिव सेनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाएगा.

    केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के गरीब लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है. उन्होंने ऑटो चालकों, कैब चालकों के लिए पांच-पांच हज़ार रुपये की राहत देने का एलान भी किया है. केजरीवाल ने कहा है कि जिन ड्राइवरों के पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग बैज होगा वे सोमवार से दिल्ली परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन अपना बैंक एकाउंट दे सकते हैं और हम उनके खाते में पांच हज़ार रुपये की राहत मदद जमा करवाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. झारखंड में कोविड से मृत बुज़ुर्ग का शव दफ़नाने को लेकर विवाद, प्रदर्शन

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    राँची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) में इलाजरत कोविड-19 से संक्रमित एक बुज़ुर्ग की रविवार सुबह हुई मौत के बाद उनका शव दफ़नाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.

    लोगों के भारी विरोध के कारण प्रशासन असमंजस में है कि उनके शव को कहाँ दफ़नाया जाए. उनकी लाश पहले बरियातू के दो क़ब्रिस्तानों में ले जाई गई.

    वहाँ स्थानीय लोगों ने लाश दफ़न नहीं करने दी. इसके बाद उनकी लाश रातू रोड क़ब्रिस्तान ले जाने का निर्णय लिया गया. इसकी खबर मिलते ही सैकड़ों लोग लॉकडाउन तोड़कर वहाँ जुट गए और क़ब्रिस्तान के मेन गेट पर धरना देने लगे.

    लोगों के विरोध के बाद उस क़ब्रिस्तान के गेट पर भी तालाबंदी कर दी गई. राँची के ट्रैफ़िक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने वहाँ मौजूद लोगों से अपने अपने घरों को लौटने की हिदायत दी.

    ट्रैफ़िक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने वहां मौजूद मीडिया से कहा कि अगर लोग बात नहीं मानेंगे, तो सीसीटीवी फ़ुटेज़ और ड्रोन कैमरे की तस्वीरों के आधार उनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट लिखी जाएगी. अब इस लाश का अंतिम संस्कार पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.

    रांची में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Ravi Prakash/BBC

  14. स्पेनः तीन दिन घटने के बाद मृतकों की संख्या फिर बढ़ी

    वैटिकन

    इमेज स्रोत, af

    स्पेन में रविवार को कोरोना वायरस से रोज़ाना मरने वालों की संख्या में एक बार फिर 100 से ज़्यादा लोगों की बढ़ोतरी हुई है.

    शनिवार को वहाँ लगभग तीन हफ़्ते में पहली बार मृतकों की संख्या पिछले दिनों के मुक़ाबले सबसे कम रही थी.

    स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को 619 मौतों की पुष्टि की जबकि पिछले लगातार तीन दिनों में ये संख्या घटते-घटते शनिवार को 510 पर आ गई थी.

    स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,972 यानी लगभग 17,000 हो गई है.

    देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 66 हज़ार से ज़्यादा है.

    इसके अलावा कोराना वायरस से जुड़ी कुछ अहम सुर्खियाँः

    अमरीका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 18 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

    अभी तक लगभग 1 लाख 9 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लाख 5 हज़ार संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

    अमरीका ने कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में इटली को पीछे छोड़ दिया है.अमरीका में मरनेवालों की संख्या 20,000 से ज़्यादा हो गई है.

    ब्रिटेन में रविवार को मरने वालों की संख्या 10,000 से ऊपर जा सकती है. शनिवार को 917 लोगों की मौत हुई थी.

    बिल गेट्स ने बीबीसी से कहा है कि कोरोना संकट का एकमात्र हल टीका है और ये अगले डेढ़ साल में तैयार हो सकता है.

    ईस्टर के मौक़े पर ईसाई धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने वैटिकन में सेंट पीटर्स बासिलिका के भीतर ही प्रार्थना की. पोप इस बार अपना भाषण आम लोगों के सामने देने की बजाय ऑनलाइन देंगे.

    पिछले साल ईस्टर के मौक़े पर 70,000 लोग वैटिकन में जुटे थे. इस बार इटली कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वैटिकन का रास्ता सील कर दिया गया है.

  15. भारत का ताज़ा अपडेट

    भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या रविवार शाम चार बजे तक 8356 हो चुकी है. जबकि इस महामारी की चपेट में अब तक देश भर में 273 लोगों की मौत हुई है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रतिदिन होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में बताया है, “बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 909 मरीज़ संक्रमित हुए हैं. इस तरह कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या 8356 हो चुकी है. इनमें से 273 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बीते 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है.”

    परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस बीमारी से इलाज के दौरान अब तक 716 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज होने की स्थिति में हैं.

    लव अग्रवाल

    इमेज स्रोत, ANI

  16. ब्रिटेनः 21 अप्रैल से संसद का वर्चुअल सत्र

    ब्रिटेन में कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए 21 अप्रैल से संसद का वर्चुअल सत्र बुलाया गया है.

    ये फ़ैसला विपक्षी लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर के इस कथन के बाद आया कि सांसदों को सरकार के फ़ैसलों की समीक्षा करने का अधिकार होना चाहिए.

    ब्रिटेन में पिछले महीने ईस्टर के लिए संसद के छुट्टी पर चले जाने के बाद से कोरोना से मरने वालों की संख्या 9,875 तक जा चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. ड्रोन के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निगाह

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें मिलने और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पत्र भेज कर नाराज़गी जाहिर किए जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने अब ड्रोन के ज़रिए लोगों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ही इसका ऐलान किया था.

    अब ड्रोन के ज़रिए उन इलाकों पर निगाह रखी जा रही है जहां से लॉकडाउन के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं. इन ड्रोन्स को पुलिस मुख्यालय लालबाजार के सर्वर से जोड़ा गया है.

    पुलिस मुख्यालय में तैनात एक अधिकारी बताते हैं, “इन ड्रोनों के ज़रिए मिलने वाले वीडियोज़ के ज़रिए उन इलाकों की शिनाख्त की जाएगी जहां बेवजह ज्यादा भीड़ जुट रही है.”

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह ड्रोन पहले चरण में उन इलाकों पर निगाह रख रहे हैं जहां के लोग बार-बार अपील करने के बावजूद लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं.

    इस बीच, पुलिस ने कोलकाता के संवेदनशील इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को हावड़ा जिले के कई इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया.

    वहां रहने वालों के लिए हावड़ा नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. लोग उस पर फोन कर अपनी जरूरत की चीजों की सूची और पता लिखवा सकते हैं. पुलिस या निगम के कर्मचारी उन तक चीजें पहुंचाएंगे.

    हॉटस्पॉट वाले इलाकों में दो सप्ताह तक लगभग कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी. वहां किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Prabhakarmani Tiwary /BBC

  18. चीन में कोरोना के क़रीब सौ मामले सामने आए

    चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 99 नए मामले सामने आए हैं. हाल के हफ्तों में एक दिन में आने वाले ये सबसे ज्यादा मामले हैं.

    स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक़ चीन में इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 82,052 मामले अब तक आ चुके हैं.

    चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक़ शनिवार तक कुल 1280 कोरोना के मामले बाहर से आए लोगों के थे. इनमें से 481 लोग ठीक हो चुके हैं और 799 लोगों का इलाज चल रहा है. इनमें 36 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

    शनिवार को जो 99 नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 97 बाहर के देशों से लौटे लोगों के हैं.

    चीन में वुहान में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद यहां जारी लॉकडाउन को खोल दिया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे वहां से कोरोना के ताज़ा मामले सामने आ रहे हैं जिससे चीनी अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है.

    शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फेंग ने अपील की थी कि कोरोना को रोकने के लिए लोग समूहों में एकत्र न हों और अपने बचाव के तरीकों को न छोड़ें.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. कोरोना क्या नासा ने भारत की तालियां सुनी थी? -फ़ैक्ट चेक

    बीबीसी की फ़ैक्ट चेक टीम कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही कुछ बेहद लोकप्रिय झूठी और गुमराह करने वाली ख़बरों की सत्यता और प्रामाणिकता की जांच करती हैं.

    जानिए - क्या इमर्जेंसी सर्विसेज में काम करने वालों को धन्यवाद देने के लिए मार्च में जो तालियां बजाई गई थीं वो नासा ने सुनीं? और क्या 5जी और कोरोना वायरस के बीच कोई नाता है?

  20. इसराइल में प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले बने चुनौती

    कोरोना वायरस रोकने में कैसी चुनौतियों का सामना कर रही है इसरायली पुलिस?