भारत के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, "जम्मू, पठानकोट औऱ उधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
उधर, जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस समय मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.
पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तानी गोलाबारी में जितने भी लोग हताहत हुए हैं, वो इसी इलाक़े से आते हैं.
पुंछ में भी पूरा ब्लैकआउट है और वहां एयर रेड के सायरन सुनाई दिए.
भारतीय सेना के मुताबिक़ जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, जिनको नाकाम कर दिया गया है. इन हमलों में कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
रात आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी.
राजौरी में मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने कहा, "आज सुबह हम जम्मू में ही थे जहां उन गांवों का हमने दौरा किया जहां लोग अपने सामान समेत सुरक्षित जगहों पर चले गए थे.
उन इलाकों और जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए हैं. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पौने नौ बजे के क़रीब एक साथ कई धमाके हुए,"
उन्होंने आगे कहा, "जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. और सिर्फ़ व्हाट्सऐप कॉल सेवा जारी है.
स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भेजे हैं जहां ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जिससे वे अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये ड्रोन हो सकते हैं."
दिव्या आर्या ने बताया कि जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित कठुआ इलाक़े में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां भी कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है. स्थानीय निवासियों ने ड्रोन के उड़ने की पुष्टि की है. इस समय हालात काफ़ी तनावपूर्ण हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. जम्मू शहर के जिन निवासियों से हमारी बात हुई है, उनमें काफ़ी पैनिक और डर था क्योंकि यह शहरी इलाक़ा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब है यहां इतने बड़े पैमाने पर धमाके नहीं देखे गये हैं.
इसके अलावा जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोट की खबर आ रही है. जम्मू शहर के गुज्जर नगर पुल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने जम्मू हवाई अड्डे के पास 16 वस्तुएं गिरती देखीं.
एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि बाजार बंद हो गए और उन्होंने लोगों को भागते देखा, सायरन बजने लगे और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि वहां ब्लैकआउट है और उन्हें सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.
भारतीय सेना के सूत्रों को बताया है कि जम्मू में डिफ़ेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है.
पूरे शहर में एयर सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
चंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यहां एयर रेड सायरन को एक्टिवेट कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है.
इस बीच धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया है.