बच्चे को 'पहाड़ी तेंदुए' के जबड़े से खींचकर बचाया

अनुमान है कि कोलोरैडो में 4,500 'माउंटेन लॉयन' हैं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अनुमान है कि कोलोरैडो में 4,500 'माउंटेन लॉयन' हैं

अमरीका के कोलोरैडो में एक मां ने अपने पांच साल के बेटे को 'पहाड़ी तेंदुए' के मुंह से खींच लिया.

वहां 'माउंटेन लॉयन' के नाम से जाने जाते पहाड़ी तेंदुए ने बच्चे पर तब हमला किया जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था.

पिटकिन काउंटी शेरिफ के दफ़्तर के अनुसार- "मां अपने बेटे के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर के बाहर भागी, उसने देखा कि शेर उसके बेटे के ऊपर है."

वन्यजीव अधिकारी माइकल बुइयेने ने बताया, ''महिला ने जानवर के एक पंजे को पकड़ा और अपने दाहिने हाथ से उसके मुंह पर चोट करते हुए बेटे के सिर को शेर के जबड़े से खींच लिया."

अधिकारी के मुताबिक, बच्चे को चेहरे, सिर और गर्दन पर चोटें आई हैं और डेनवर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

महिला के हाथ और पैर पर खरोंचें आई हैं. इस घटना के बाद वन्यजीव अधिकारियों ने कहा है कि दो छोटे तेदुओं को मार दिया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)