रमज़ान शो पर पाबंदी से पाक सोशल मीडिया नाराज़

हमज़ा अली अब्बासी

इमेज स्रोत, Hamza Ali Abbasai

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी अभिनेता हमज़ा अली अब्बासी के शो पर रोक
    • Author, वसीम मुश्ताक
    • पदनाम, बीबीसी मॉनीटरिंग

पाकिस्तान के ट्विटर यूज़र देश की मीडिया नियामक संस्था के दो रमज़ान शो के प्रसारण पर रोक लगा देने से ग़ुस्से में हैं.

पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी पेमरा (पीईएमआरए) ने अभिनेता और टीवी शो होस्ट शब्बीर अबू तालिब के आज टीवी और न्यूज़ वन प्राइवेट चैनल पर चलने वाले रमज़ान शो पर पाबंदी लगा दी है.

इमेज स्रोत, Other

पेमरा के अनुसार उन्हें रमज़ान से जुड़े शो के प्रसारण के बारे में व्हाट्सऐप, ट्विटर और टेलीफ़ोन कॉल के ज़रिए 1,000 से अधिक शिकायतें मिली. इन्हीं शिकायतों के आधार पर उन्होंने शुक्रवार को पाबंदी जारी की है.

इमेज स्रोत, AP

शिकायत करने वालों का कहना है कि शो में उत्तेजक सामग्री का प्रसारण किया गया.

हमज़ा अपने शो "रमज़ान हमारा ईमान" में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय और ईशनिंदा क़ानून के बारे में चर्चा करते दिखते हैं.

ट्विटर पर लोग पेमरा के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ जमकर बरसे.

इमेज स्रोत, TWITTER

यूजर <link type="page"><caption> इमरान ग़ज़ाली</caption><url href="http://bit.ly/28Mggb6" platform="highweb"/></link> ने ट्विट किया, "@iamhamzaabbasi पर प्रतिबंध लगाने के लिए #PEMRA को शर्म आनी चाहिए. अथॉरिटी टीवी पर सभी तरह का कूड़ा दिखाने की इजाज़त देती है लेकिन एक व्यक्ति पर हमला करती है!"

<link type="page"><caption> काशिफ़ एन चौधरी</caption><url href="http://bit.ly/1QcPmmQ" platform="highweb"/></link> नाम के यूज़र का कहना है, "ऐसे देश पर दया आती है जहां आपके सवाल पूछने पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं. "क्या सभी देशवासियों के अधिकार समान नहीं हैं?" जिन्ना का पाकिस्तान रो रहा है! #PEMRA"

इमेज स्रोत, twitter

<link type="page"><caption> </caption><url href="http://bit.ly/1QcPmmQ" platform="highweb"/></link>इसी तरह, ट्विटर यूज़र <link type="page"><caption> इलमाना</caption><url href="http://bit.ly/1rud5D3" platform="highweb"/></link> ने ट्विट किया, "#HamzaAliAbbasi ने इंसानी जीवन की पवित्रता को बनाए रखने पर एक उचित सवाल उठाया और मुल्ला उनकी जान के प्यासे हो गए."

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले पेमरा ने रमज़ान महीने के दौरान रेप, हत्या, डकैती और आत्महत्या जैसे अपराधों को दिखाने वाले शो पर पाबंदी का ऐलान किया था.

(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link>दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)