मृत पति के शुक्राणु से पैदा होगा बच्चा

शुक्राणु

इमेज स्रोत, SPL

फ्रांस की एक अदालत ने एक स्पैनिश महिला को अपने मृत पति के शुक्राणु इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है, ताकि वो मां बन सके.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ स्पैनिश महिला मारियाना गोमेज़ के 30 वर्षीय इतालवी पति की पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी.

लेकिन कीमोथेरेपी शुरू कराने से पहले उन्होंने अपने शुक्राणु फ्रीज़ करा दिए थे.

उस समय मारियाना और उनके पति पैरिस में रहते थे. इसलिए मामले की सुनवाई फ्रांस की अदालत में हुई.

शुक्राणु

इमेज स्रोत, SPL

फ्रांस में केवल उन महिलाओं को तकनीकी तरीकों से गर्भधारण की इजाज़त है जो प्राकृतिक तरीक़े से गर्भधारण नहीं कर सकतीं.

अधिकारियों ने कहा था कि मारियाना फ्रीज़ शुक्राणुओं को स्पेन नहीं ले जा सकती हैं जहां वो फ़िलहाल रहती हैं.

इसके ख़िलाफ़ वो अदालत गईं जहां फ़ैसला उनके हक़ में सुनाया गया.

अदालत का कहना था, "उनके मृत पति की बीमारी की वजह से उनके हालात अलग थे, जिस कारण गर्भधारण करने की उनकी योजना पूरी नहीं हो सकी."

फ्रांस की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि मारियाना को शुक्राणु स्पेन ले जाने की अनुमित का फ़ैसला अंतिम है और अब इसके ख़िलाफ़ अपील नहीं हो सकती.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)