700 प्रवासियों के डूबकर मरने की आशंका

नाव हादसा

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पिछले तीन दिनों में भूमध्यसागर में नाव हादसों में 700 प्रवासियों के डूबकर मरने की आशंका है.

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी यूएनएचसीआर की प्रवक्ता कार्लोटा सैमी ने कहा कि पिछले हफ़्ते बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रवासियों को यूरोप ले जा रहीं नावें डूब गईं.

पिछले हफ़्ते इटली की नौसेना ने एक नाव हादसे की तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली थीं, इस हादसे में ज़्यादातर प्रवासियों को बचा लिया गया था.

बताया जा रहा है कि इनमें से 100 प्रवासी अब भी लापता हैं.

गर्मी के मौसम को देखते हुए अफ्रीका से यूरोप आने वाले प्रवासियों की संख्या बढ़ गई है.

इमेज स्रोत, Marina Militare via AP Photo

इटली का दावा है कि पिछले हफ़्ते में 13 हज़ार प्रवासियों को बचाया गया है.

कार्लोटा सैमी ने कहा, ''बुधवार को तस्करों की नाव पलटने से करीब 100 प्रवासी अब भी लापता हैं. लीबिया के साब्राथा तट से चली नाव गुरुवार सुबह पलट गई थी जिसमें सवार 550 प्रवासियों का अब तक कुछ पता नहीं है."

उन्होंने कहा, "शुक्रवार को तीसरे हादसे में 135 लोगों को बचाया गया, 45 शव पानी से निकाले गए और कई लोग अब भी लापता हैं.''

इस बीच, एमएसएफ़ सी ग्रुप का कहना है कि पिछले हफ़्ते नाव पलटने और डूबने से जुड़ी घटनाओं में मरने वाले प्रवासियों की संख्या 900 तक पहुँच सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)