दो नाक वाला कुत्ता टोबी

टोबी

इमेज स्रोत, Caters News

सुनने में अजीब लग सकता है कि अपनी नाक की वजह से एक कुत्ते की जान पर बन आई और जब उसे मारने की तैयारी हो रही थी, तो उसकी उसी नाक ने उसे बचा लिया.

यह कहानी ऐसे कुत्ते के बारे में है जिसे एक जानवर बचाने वाले ग्रुप ने कैलिफ़ोर्निया में फ़्रेंसो की सड़क घूमते पकड़ा था.

ग्रुप इस कुत्ते को मारने ही वाला था कि एक व्यक्ति इसे अपने पास रखने को राज़ी हो गया.

टोबी के साथ मालिक टोड रे

इमेज स्रोत, Caters News

टोबी के नए मालिक टोड रे के मुताबिक़ यह ऑस्ट्रेलियन शेफ़र्ड दुनिया का सबसे प्यारा कुत्ता है.

असल में इसकी खासियत है इसकी दो नाकें.

"जो भी टोबी से मिलता है, उसे प्यार किए बिना नहीं रह पाता."

वह कहते हैं, "सबसे दुखद बात यह है कि आज भी लोग दो नाक वाले कुत्ते को गोद लेने का मौक़ा दिए बिना उसे मार डालने देंगे क्योंकि वह अलग दिखता है."

टोबी

इमेज स्रोत, Caters News

टोड के लिए कुछ अलग दिखने वाले पालतू जानवर रखना कोई नई बात नहीं है क्योंकि वह वेनिस बीच फ्रीकशो चलाते हैं, जो अजीब और हैरतअंगेज़ चीजों के लिए है.

दो सिरों वाले जानवरों का कलेक्शन रखने के मामले में टोड का नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है.

टोड कहते हैं, "मैं अजीबोग़रीब जानवरों की सुंदरता और उनके जादुई सबक़ का कायल हूँ."

दो नाक वाला कुत्ता

इमेज स्रोत, Caters News

जबसे टोबी को बचाया गया है, तबसे यह लोगों में काफ़ी लोकप्रिय है.

हालांकि यह शुरुआती चिंता थी कि टोबी की नाक के कारण कुछ सेहत से संबंधित दिक़्क़तें आ सकती हैं पर एक वेटनरी डॉक्टर का कहना है कि उसका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)