5 साल पहले की याद आज भी ताज़ा

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, AFP

शुक्रवार को जापान के लोग देश में 5 साल पहले आए भयानक भूकंप और सुनामी को याद कर रहे हैं.

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, AFP

जापान में साल 2011 में शक्तिशाली भूकंप और सुनामी आई थी जिसमें 18,000 से ज्यादा लोग या तो मारे गए थे या ग़ुम हो गए थे.

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, Getty

टोक्यो में आयोजित मेमोरियल सभा में प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और सम्राट अकिहितो शामिल हुए और एक मिनट का मौन धारण इस घटना को याद किया.

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, AFP

जापान सुनामी साल 2011 का नज़ारा

इमेज स्रोत, Reuters

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, AFP

जापान में 11 मार्च 2011 की दोपहर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. इसके ठीक पहले वहां लोग भूकंप के नुकसान से निपटने में लगे हुए थे.

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, EPA

इस सुनामी के कारण यहां के फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र से रेडिएशन लीक हुआ, जो कि चर्नोबिल के बाद दुनिया की सबसे भयानक परमाणु दुर्घटना थी.

जापान सुनामी साल 2011

इमेज स्रोत, AP

जापान सुनामी

इमेज स्रोत, Reuters

सुनामी के एक साल बाद देश में पुनर्निर्माण के कार्य को पूरा करने के लिए सरकार ने 150 डॉलर खर्च करने का बजट बनाया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)