झंडा फहराने पर मांगनी पड़ी माफ़ी

इमेज स्रोत, afp getty
एक ताइवानी गायिका को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान ताइवान का राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए माफ़ी मांगने को बाध्य किया गया है.
जो त्सु यु पर ताइवानी अलगाववादी होने का आरोप भी लगाया गया.
बाद में उन्होंने एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने झुक कर कहा कि वो चीनी नागरिक होने पर हमेशा गर्व करती रही हैं.

इमेज स्रोत, EPA
दक्षिण कोरिया में रहने वाली जो त्सु यु की प्रबंधन कंपनी ने कहा है कि वे मुख्य चीन में उनकी व्यावसायिक गतिविधियां कम कर रही है.
बहरहाल, चुनाव का दिन होने के बावजूद, ताइवान में इस ख़बर का दिन भर ज़ोर रहा. और दोनों राजनीतिक दलों के नेता जो त्सु यु का बचाव करते रहे.
ताइवान में राष्ट्रपति पद के लिए आज हुए चुनावों में आज़ादी समर्थक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की उम्मीदवार जीत गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








