अब चीज़ों की जगह एड्वेंचर गिफ़्ट भी संभव

इमेज स्रोत, BBC CAPITAL
- Author, एलिना डिजिक
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
आप नए साल में अपने दोस्तों और परिवार वालों को तोहफा देना चाहते हैं, तो इस बार स्कार्फ और परफ्यूम को भूल जाइए.
कॉरनेल यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के मुताबिक आम लोग गिफ़्ट में किसी वस्तु के बदले किसी अनुभव से ज़्यादा ख़ुशी महसूस करते हैं.
क्या आप कुछ ऐसा गिफ़्ट देना चाहते हैं जो लोग वाकई में याद रखें? तो उन्हें इस बार 'एक्सट्रीम एडवेंचर' के लिए भेजिए.
हालांकि ऐसे एडवेंचर ट्रिप महंगे होते हैं. लेकिन इतने महंगे भी नहीं कि आपको बहुत सोचना पड़े और अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़े.
आजकल तो ऐसी ऑनलाइन साइट्स भी मौजूद हैं जहां आप दोस्तों के साथ मिलकर किसी के लिए एक बड़ा गिफ्ट ख़रीद सकते हैं. ऐसी दो वेबसाइट्स हैं मायरजिस्ट्री डॉटकॉम और डिपोजिटगिफ्ट डॉटकॉम.
इसमें आइसलैंड की बर्फ़ की गुफाओं की सैर से लेकर फॉल्कलैंड आइसलैंड में पेंगुइन के साथ सैर का अनुभव शामिल है. ऐसे कुछ एडवेंचर जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे:
ज्वालामुखी पर ट्रैकिंग

इक्वाडोर का ट्रिपल क्राउन, मूल रूप से तीन ज्वालामुखी हैं जो अब बर्फ से ढके हैं. यहां चढ़ाई करना एल्प्स और एंडीज़ पर्वत श्रृंखला पर ट्रैकिंग करने के मुक़ाबले आसान है. ब्रिटेन के केसिक स्थित केई एडवेंचर के प्रॉडक्ट मैनेजर पीट रॉयल के मुताबिक यहां चढ़ाई करने के लिए थोड़ी तकनीकी ट्रेनिंग जरूरी है और क्रैंपून जूतों (नोकीले स्पाइक्स वाले जूते) के साथ चलने में सहजता होनी चाहिए.
यहां चढ़ाई करने के लिए आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केई एडवेंचर अब हर साल पांच ट्रिप आयोजित करने लगी है जबकि एक दशक पहले तक केवल एक ट्रिप का आयोजन होता था.
इन ज्वालामुखियों में पृथ्वी के केंद्र से सबसे ऊंचाई पर स्थित चिम्बोराज़ो ज्वालामुखी भी शामिल है. इस एडवेंचर ट्रिप का एक इंसान का खर्च करीब 2800 डॉलर (करीब 1.8 लाख रुपये) है. लेकिन ये खर्च ब्रिटेन से जाने पर है.
हेलीकॉप्टर स्कीईंग

हेलीकॉप्टर से छलांग लगा कर स्कीईंग के शौकीन लोगों के लिए ख़ास इलाका है कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया का ब्लू रिवर एरिया. यहां हर साल 10 मीटर बर्फ़बारी होता है और ये बर्फ़बारी 12 लाख एकड़ जमीन में फैली होती है.
माइक वेगेल हेलीकॉफ़्टर स्कीईंग के सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर जेसे पियर्से यहां स्कीईंग करने को लाइफ़टाइम अनुभव बताते हैं. यहां स्कीईंग करने के लिए एक आदमी का औसतन खर्च 3500 से 9,300 अमरीकी डॉलर होता है.
पेंगुइन के साथ टहलना

अर्जेंटीना के समुद्री तट से 500 किलोमीटर दूर स्थित है फॉल्लैंड द्वीप. इसे वन्य जीवों के लिए स्वर्ग कहा जाता है. एक अनुमान के मुताबिक यहां पांच अलग अलग प्रजातियों के 10 लाख पेंगुइन पाए जाते हैं. ज़्यादातर पर्यटक चिली से ईस्ट फॉल्कलैंड तक विमान में आते हैं. उनका मकसद पेंगुइन और समुद्री शेरों को देखना होता है. वन्य जीवों को इतने पास से देखने का रोमांच सबसे ज़्यादा होता है.
स्टेनली में रहने वाली जेनी लक्सटन बीते 25 सालों से इस इलाके की टूर ऑपरेट हैं. वे कहती हैं, "हमारे पैकेज में पेंगुइन के साथ चलने का मौका भी पर्यटकों को दिया जाता है. हालांकि एक आदमी के लिए इसका खर्च करीब 2300 से 3000 अमरीकी डॉलर तक है.
विल्डरनेस सर्वाइवल कैंप

कैलिफोर्निया के सांताक्रूज़ स्थित एडवेंचर आउट के संस्थापक क्लिफ़ होजिस कहते हैं, "हम अपने टूरिस्टों का पूरा ख़्याल रखते हैं ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो. एक्सपर्ट गाइड्स के साथ काम करते हुए आपको अपना शेल्टर बनाना, आग जलाना, पौधों से खाना बनाना खुद ही करना होता है. घर के बाहर मुश्किल परिस्थितियों में कैसे जीवन जिया जाए, यह सीखने के लिए भी ये बेहतर ट्रिप होगा.
इस ट्रिप को ज़्यादातर ऐसे लोग प्राथमिकता देते हैं जो तनाव मुक्त रहने के लिए, मोबाइल और ईमेल से दूर की दुनिया में रहना चाहते हैं. एडवेंचर आउट के 2005 में लाँच होने के बाद कंपनी के टूरिस्टों की संख्या चार गुना तक बढ़ चुकी है. 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी टूर पर किसी व्यस्क की निगरानी में जा सकते हैं. एक व्यक्ति का औसत खर्च 125 डॉलर से लेकर 750 डॉलर तक बैठता है.
बर्फ की गुफाओं की सैर

इमेज स्रोत, Reuters
आइसलैंड में शताब्दियों पुरानी है बर्फ़ की गुफाएं. यहां आने के लिए आपको जाड़े का इंतज़ार करना होता है, जब नदियों का स्तर नीचे गिर जाए और पानी का जमना शुरू हो जाता है. रेकजाविक से यहां कुछ घंटों की डाइव के बाद पहुंचा जा सकता है. ग्लेशियर गाइड के मुताबिक यहां एक आदमी के ठहरने का खर्च करीब 150 डॉलर तक होता है.
पिंजरे में शार्क के साथ डाइविंग

दक्षिण अफ़्रीका का केपटाउन समुद्री जीवन को करीब से देखने के लिहाज से सबसे बेहतर है. यहां आपको ग्रेट व्हाइट शार्क को देखने का मौका मिल सकता है. शार्क का व्यवहार हर साल बदलता रहता है. एपेक्स शार्क एक्सपीडिशन के महाप्रबंधक कार्यन कूपर कहते हैं कि मध्य फरवरी से सितंबर तक ग्रेट व्हाइट शार्क बोट के करीब तक पहुंच जाती है.
अक्टूबर से मध्य फरवरी के बीच शार्क शिकार के मूड में होती हैं. यहां आने वाले लोगों को चार घंटे तक समुद्र में बिताने का मौका मिलता है और स्टील के पिंजरे में आप शार्क को देख सकते हैं. इस चार घंटे के अनुभव के लिए 140 डॉलर चुकाने होते हैं.
नमक का मैदान

इमेज स्रोत, AP
बोलिविया के नमक के मैदानों की सैर काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि यहां कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है और यहां का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है. बोलिविया के टूपिज़ा में ला टोरे टूर के सह संस्थापक रोर्बेटो ओरिहुला कहते हैं कि इसके बाद भी यहां आने का आकर्षण लोगों में कम नहीं हो रहा है.
करीब 11 हज़ार वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला यह दुनिया का सबसे बड़ा नमक का मैदान है. यहां आने वाले लोग प्राय जीप से नमक से भरे रेगिस्तान की सैर करते हैं और पास के होटलों में ठहरते हैं. ला टोरे टूर ने दस साल पहले तीन जीपों के साथ अपनी सेवा शुरू कर थी लेकिन अब यह 29 जीपों में पर्यटकों को नमक के रेगिस्तान की सैर कराते हैं. रेगिस्तान की एक बार सैर के लिए आपको 210 डॉलर चुकाने होंगे.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ </caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20151207-gifts-for-the-extreme-adventurer-in-your-life" platform="highweb"/></link>पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













