अमरीका में मुसलमानों के आने पर रोक लगे: ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका में मुसलमानों के आने पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए.

उन्होंने कैलिफोर्निया में हालिया गोलीबारी के बाद ये बात कही है. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी.

उन्होंने कहा कि सर्वे दिखाते हैं कि अमरीकी लोगों के प्रति मुसलमानों की नफ़रत देश को ख़तरे में डाल सकती है.

अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने ट्रंप के बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने ट्रंप के बयान को 'ग़ैर-अमरीकी' बताया है.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि ट्रंप का बयान अमरीकी मूल्यों और उसके राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के विपरीत है.

पिछले दिनों कैलिफोर्निया के सैन बर्नारडिनो में एक मुसलमान दंपति की गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे.

ट्रंप ने कहा, "विभिन्न सर्वेक्षणों पर ग़ौर किए बिना भी ये बात साफ़ दिखती है कि उनकी नफ़रत की कोई तुलना नहीं की जा सकती है. ये नफ़रत कहां से आई और क्यों आई, ये हमें तय करना होगा."

इससे पहले, ट्रंप अमरीका में मुसलमानों की विशेष निगरानी करने का सुझाव दे चुके हैं.

लेकिन अब अमरीका में आने वाले मुसलमान पर्यटकों तक पर रोक लगाने वाली बात कह कर उन्होंने नई बहस छेड़ दी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>