क्रोएशिया पुलिस के साथ प्रवासियों की झड़प

क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Reuters

यूरोपीय संघ के देशों में दाखिल होने की कोशिश कर रहे प्रवासियों की क्रोएशिया पुलिस के साथ सर्बिया की सीमा पर कम से कम दो जगहों पर झड़पें हुई हैं.

तोवार्निक में मौजूद बीबीसी संवाददाता फर्जल कीन का कहना है कि तपती धूप में हज़ारों लोग इस उम्मीद से ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे कि वे उससे जर्मनी पहुंच जाएंगे.

क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Reuters

प्रवासियों में शामिल कुछ युवा अपना आपा खो बैठे और उन्होंने ज़गरेब की तरफ़ बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

अधिकारियों का कहना है कि हंगरी की ओर से सीमा बंद किए जाने के बाद कम से कम 8900 प्रवासी गुरुवार को क्रोएशिया पहुंचे हैं.

क्रोएशिया

इमेज स्रोत, Getty

क्रोएशिया के गृहमंत्री का कहना है कि उनका देश 'पूरी तरह से भरा हुआ है.'

प्रवासियों के संकट पर विचार-विमर्श के लिए यूरोपीय यूनियन के नेता अगले हफ्ते एक आपात बैठक करने वाले हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>