ईरान परमाणु मुद्दे पर 'समझौता क़रीब'

इमेज स्रोत, AFP
इस बात की संभावनाएं बढ़ रही हैं कि ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर समझौते की घोषणा सोमवार को हो सकती है.
ख़बरें हैं कि दुनिया के छह ताकतवर देश और ईरान के प्रतिनिधियों ने 100 पन्ने वाला एक दस्तावेज तैयार किया है जिसमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने और उस पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की बातें शामिल हैं.
विएना में वार्ताकारों के बीच इस विषय पर कई दौर की बातचीत हुई है जिसका मकसद 13 वर्षों से चले आ रहे संकट को ख़त्म करना है.
विश्व शक्तियों को आशंका है कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है जबकि ईरान कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए है.
वार्ता में मौजूद कुछ राजयनिकों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि सोमवार को ये घोषणा करने की योजना है कि अंतिम समझौते पर सहमति हो गई है.

इमेज स्रोत, US DEPARTMENT OF STATE
इस बातचीत में ईरान, सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्य अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस और चीन के अलावा जर्मनी के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








