अगले साल सार्क सम्मेलन में पाक जाएँगे मोदी

इमेज स्रोत, MEAIndia
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान जाने का न्योता स्वीकार कर लिया है. अगले साल वे सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाएँगे.
मोदी और नवाज़ शरीफ़ के बीच शंघाई सहयोग संगठन के सालाना सम्मेलन शुरू होने से पहले रूस में आज मुलाकात हुई है. इसमें 26/11 हमलों की सुनवाई में तेज़ी लाने पर भी सहमति बनी है.
साझा बयान

इमेज स्रोत, twitter
साझा बयान में दोनों ही नेताओं ने आतंकवाद के हर रूप की आलोचना की है और इससे निपटने में सहयोग का वादा किया है.
मुलाक़ात में ये तय हुआ है कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच नई दिल्ली में आतंकवाद के मुद्दे पर मुलाक़ात होगी.
बीएसएफ़ और पाकिस्तान रेंजर्स के शीर्ष अधिकारियों के बीच भी जल्द मुलाक़ात होगी.
दोनों देशों में हिरासत में रखे गए मछुआरों को नावों सहित पंद्रह दिनों के भीतर रिहा किया जाएगा.
दोनों नेताओं के बीच क़रीब पचास मिनट चली वार्ता में और भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
भारत की परिभाषा

इमेज स्रोत, AFP Getty
वहीं दोनों देशों के साझा बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा है कि पाकिस्तान ने भारत की 'आतंकवाद' की परिभाषा को स्वीकार कर लिया है.
अकबर ने कहा, "पहली बार पाकिस्तान ने आतंकवाद की हमारी परिभाषा को स्वीकार किया है. अब तक पाकिस्तान कहता रहा था कि कुछ तरह का आतंकवाद होता है जिसे स्वीकार करना चाहिए. लेकिन अब पाकिस्तान ने अब ये स्वीकार कर लिया है कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है."
उन्होंने कहा भारत का सबसे बड़ा मुद्दा यही था कि जब तक पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलेगा बात आगे नहीं बढ़ेगी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि साझा बयान दोतरफा रिश्तों को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है. पर भविष्य में इसके नतीजे पर सबकी निगाहें होंगीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













