तालिबान हमले में दस पुलिसवालों की मौत

इमेज स्रोत, Getty
अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा चौकियों पर तालिबान चरमपंथियों के सिलसिलेवार हमलों में कम से कम दस पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़ दक्षिणी प्रांत हेलमंद में हुए इन हमलों में बड़ी संख्या में तालिबान लड़ाके शामिल थे.
देश में कुछ क्षेत्रों में तालिबान का क़ब्ज़ा है और सेना उन्हें मुक्त कराने के लिए लड़ रही है.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान लड़ाके पुलिस निगरानी चौकियों को नियमित रूप से निशाना बनाते रहते हैं क्योंकि उनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>










