वो 50 साल तक पुलिस को चकमा देता रहा..

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में हत्या का दोषी ठहराया गया एक व्यक्ति जेल से भाग गया था. अब क़रीब 50 साल बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया है.
79 वर्षीय फ्रैंक फ्रेशवाटर्स वर्ष 1959 में जेल से भाग गए थे. कुछ समय के लिए उन्हें 1975 में गिरफ़्तार किया गया था, लेकिन उसके बाद वे ग़ायब हो गए.
वे फ्लोरिडा में पिछले 20 सालों से अलग पहचान के साथ रह रहे थे.
ब्रीवर्ड काउंटी के अधिकारी का कहना है कि फ्रेशवाटर्स को पकड़ने के लिए उन्होंने जाल बिछाया और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने के बहाने उनकी उंगलियों के निशान ले लिए.
गिरफ्तार
उनका कहना था कि एक हफ्ते तक निगरानी रखने के बाद अमरीका के मार्शल और फ्लोरिडा के अधिकारियों ने फ्रेशवाटर्स को उन्हीं की एक पुरानी तस्वीर दिखाई और पूछा कि क्या वे इस व्यक्ति को जानते हैं.
बीवर्ड काउंटी के मेजर टोड गुडइयर का कहना था, ''उन्होंने फ्रेशवाटर्स को तस्वीर दिखाई. उन्होंने तस्वीर देख कर कहा कि उन्होंने तस्वीर वाले व्यक्ति को लंबे समय से नहीं देखा है.''
लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया और कहा कि ''तुमने मुझे पकड़ लिया है.''
फ्रेशवाटर्स को हत्या का दोषी पाया गया था. उन्हें वर्ष 1957 में अपनी गाड़ी से एक पैदल चल रहे व्यक्ति को मारने का दोषी पाया गया था.
उन्हें सेंडस्की में एक सुरक्षा कैंप में भेजने से पहले ओहायो स्टेट रिफॉर्मेटरी में भेजा गया था जहां से वे सितंबर 1959 में बच निकलने में कामयाब रहे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>
.












