नेपाल में 80 लाख लोग भूकंप से प्रभावित

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि नेपाल में भूकंप से 80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 14 लाख लोगों को खाद्य सहायता की ज़रूरत है.

नेपाल में अंतरराष्ट्रीय मदद पहुंच रही है लेकिन अब भी वहां चिकित्सा उपकरणों, खाद्य सामग्री और शवों को उठाने के लिए बॉडी बैग्स की ज़रूरत है.

इस बीच नेपाल सरकार ने मंगलवार को बताया कि शनिवार को आए इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 4,310 हो गई है जबकि आठ हज़ार लोग घायल हैं.

भूकंप से भारत में भी 76 लोग मारे गए हैं.

पर्वतारोही फंसे

नेपाल के बारे में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है, "39 ज़िलों में 80 लाख लोग भूकंप से प्रभावित हुए हैं जबकि 11 ज़िलों के बीस लाख लोग सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं."

नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के बाद लगभग समूची सेना खोज और बचाव कार्यों में जुटी है. नेपाल ने अधिक से अधिक विदेशी मदद की अपील की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

चीन, भारत, ब्रिटेन और अमरीका उन देशों में शामिल हैं जो नेपाल को मदद भेज रहे हैं. नेपाल का कहना है कि उसे कंबल से लेकर हेलीकॉप्टर और डॉक्टर से लेकर ड्राइवरों तक सब की जरूरत है.

इमेज स्रोत, EPA

इस बीच, लगभग 200 पवर्तारोही माउंट एवरेस्ट पर फंसे हैं जिन्हें निकालने का प्रयास हो रहा है.

नेपाल की पर्यटन एजेंसी के प्रमुख तुलसी गौतम ने बताया कि सोमवार को 60 पर्वतारोहियों को हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर लाया गया.

शनिवार को आए भूकंप के कारण लगभग 7000 लोग घायल हुए हैं. नेपाल की राजधानी काठमांडू तंबुओं के शहर में तब्दील हो गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>