अरबों का निवेश करने चीनी राष्ट्रपति पाक में

इमेज स्रोत, BBC World Service
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिनों की यात्रा पर सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गए हैं.
शी पाकिस्तान में लगभग 48 अरब डॉलर के निवेश की योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं.
इस योजना के तहत क़रीब तीन हज़ार किलोमीटर लंबा सड़क, रेल और पाइपलाइन नेटवर्क बिछाया जाएगा.
चीन के काशगार से पाकिस्तानी बंदरगाह ग्वादार तक बिछाए जाने वाले इस नेटवर्क को चाइना-पाकिस्तान कॉरिडोर नाम दिया गया है.
किसको क्या उम्मीद?

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान को उम्मीद है कि इससे ऊर्जा की भारी कमी ख़त्म करने में मदद मिलेगी.
साथ ही मुल्क क्षेत्रीय आर्थिक शक्ति बनकर उभर सकेगा.
संवाददाताओं का कहना है कि चीन चाहता है कि वो अपना प्रभाव केंद्रीय और दक्षिण एशिया क्षेत्र में बढ़ा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












