परमाणु तनाव के साए में दक्षिण एशिया

इमेज स्रोत, Getty
- Author, जव्वाद इक़बाल
- पदनाम, एनालिसिस एंड इनसाइट एडिटर
ईरान और दुनिया के छह प्रमुख देशों के बीच परमाणु समझौते के बाद दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी परमाणु हथियारों का प्रसार रोकने की बात उठ रही है.
दक्षिण एशिया एक अस्थिर इलाक़ा है और यहां सैन्य और परमाणु शक्ति को लेकर होड़ बढ़ गई है.
इस इलाके में हथियारों की यह प्रतिद्वंद्विता, मध्य-पूर्व के देशों में परमाणु हथियारों के प्रयोग के ख़तरे की आशंका के बीच दब सी गई है.
पढ़ें लेख विस्तार से

इमेज स्रोत, AFP
विशेषज्ञों के अनुसार भारत, पाकिस्तान और चीन के बीच परमाणु क्षमता में एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ जैसी शुरू हो गई है.
चीन भले ही तकनीकी रूप से दक्षिण एशिया में नहीं शामिल किया जाता हो, लेकिन उसकी सीमाएँ भारत और पाकिस्तान दोनों से जुड़ी हैं.
विश्लेषकों के अनुसार, इन देशों के बीच ऐसी होड़ का अंजाम ख़तरनाक हो सकता है. इन देशों के बीच परस्पर अविश्वास और युद्ध के इतिहास से मामला और भी ज़्यादा पेचीदा बन जाता है.
पहले पाकिस्तान की बात करें. आर्थिक और राजनीतिक रूप से असुरक्षित होने के बावजूद पाकिस्तान हथियारों के मामले में भारत से होड़ करने में लगा रहता है.
माना जाता है कि पाकिस्तान दुनिया के उन देशों में से है जिसके परमाणु हथियारों के जख़ीरे में दुनिया में सबसे तेज़ बढ़ोतरी हुई है.
एक <link type="page"><caption> ताज़ा रिपोर्ट</caption><url href="http://www.cfr.org/nonproliferation-arms-control-and-disarmament/strategic-stability-second-nuclear-age/p33809" platform="highweb"/></link> के अनुसार, पिछले एक दशक में पाकिस्तान ने अपनी मिसाइलों की संख्या तीन गुना बढ़ा ली है.
पाकिस्तानी सत्ताधारी वर्ग के लिए परमाणु शक्ति भारत के राजनीतिक और सैन्य ताक़त का एक तरह का जवाब है.
पाकिस्तान की नीति

इमेज स्रोत, BBC World Service
परमाणु युद्ध के बारे में पाकिस्तान की कोई आधिकारिक नीति नहीं है, लेकिन सरकारी बयानों में 'अंकुश' और 'डर बनाए रखने (डिटरेंस)' की बात कही जाती है.
पाकिस्तान ने हाल ही में चीन से <link type="page"><caption> आठ पनडुब्बियों की ख़रीद</caption><url href="http://www.wsj.com/articles/pakistan-to-buy-eight-chinese-submarines-1427969061" platform="highweb"/></link> को मंजूरी दी है. रिपोर्टों से यह साफ़ नहीं है कि इनमें परमाणु मिसाइल इस्तेमाल करने की क्षमता है या नहीं.
कहा जा रहा है कि अरबों का यह सौदा चीन के सबसे बड़े रक्षा सौदों में से एक है.
इस सौदे के बाद हिंद महासागर में दबदबे की होड़ और बढ़ जाएगी. यह ऐसा इलाक़ा है जो क्षेत्र में प्रतिद्वंद्विता और तनाव का मुख्य स्रोत है.
यह सौदा इसी प्रतिद्वंद्विता के एक पहलू पर रोशनी डालता है.
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अपने आधे हथियार चीन से आयात करता है.
चीन और पाकिस्तान दशकों से एक दूसरे के क़रीबी रहे हैं. दोनों की नज़दीकी की बड़ी वजह है दोनों का भारत के प्रति संदेह.
ख़बरों के अनुसार, पाकिस्तान ने हाल ही में एक <link type="page"><caption> मिसाइल का परीक्षण</caption><url href="http://www.washingtonpost.com/world/asia_pacific/pakistan-tests-missile-that-could-carry-nuclear-warhead-to-every-part-of-india/2015/03/09/920f4f42-c65c-11e4-bea5-b893e7ac3fb3_story.html" platform="highweb"/></link> किया है जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
हमले की क्षमता

इमेज स्रोत, REUTERS
पाकिस्तान के पास पहले से ही मध्यम-दूरी की शाहीन-3 मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता क़रीब 1700 मील मानी जाती है. यानी भारत आसानी से इसकी जद में आ सकता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक हालिया लेख में कहा गया है कि पाकिस्तान कम दूरी के रणनीतिक <link type="page"><caption> परमाणु हथियार</caption><url href="http://www.washingtonpost.com/world/asia_pacific/pakistan-tests-missile-that-could-carry-nuclear-warhead-to-every-part-of-india/2015/03/09/920f4f42-c65c-11e4-bea5-b893e7ac3fb3_story.html" platform="highweb"/></link> विकसित कर रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 1947, 1965 और 1971 में हुए तीन युद्धों को देखते हुए, इन दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता को किसी को भी कम करके नहीं देखना चाहिए.
विश्लेषकों के अनुसार, भारत के पास 110 मिसाइलें हैं और वो अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखे हुए है, हालांकि थोड़ी धीमी रफ़्तार से.
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, भारत ने इस मामले में मिलीजुली रणनीति अपनाई है, जिसमें कम दूरी और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें, परमाणु पनडुब्बियां और क्रूज़ मिसाइलें शामिल हैं.
भारत ने अपने पहले परमाणु हथियार का साल 1974 में परीक्षण किया था. परमाणु हथियार के मामले में भारत की 'पहले हमला नहीं करने' की रणनीति है. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में इसे दोहराया है.
चीन के हथियार

इमेज स्रोत, Reuters
सुरक्षा, भारत की परमाणु नीति का प्रमुख हिस्सा है. चीन की परमाणु क्षमता भारत के लिए चिंता का विषय है.
चीन के पास ज़्यादा विकसित हथियार हैं और उसकी सेना भी भारत से बड़ी है. अपने पुराने दुश्मन पाकिस्तान की चीन से परंपरागत नज़दीकी भी भारत के लिए चिंता का विषय है.
<link type="page"><caption> एक रिपोर्ट के अनुसार</caption><url href="http://origin.www.uscc.gov/sites/default/files/Annual_Report/Chapters/Chapter%202%3B%20Section%202%20China%E2%80%99s%20Military%20Modernization.pdf" platform="highweb"/></link>, चीन के पास क़रीब 250 मिसाइलें हैं. इनमें कम दूरी, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं.
चीन ज़मीन, हवा और समुद्र तीनों जगहों से परमाणु हथियार प्रयोग करने वाले सिस्टम में रुचि रखता है.
चीन ने कोरिया युद्ध के मद्देनज़र 1950 के दशक में चीन ने परमाणु हथियारों में रुचि लेनी शुरू की थी.
माना जाता है कि उसने 1964 में अपना पहला परमाणु परीक्षण किया था. विश्लेषकों के अनुसार, चीन अपनी परमाणु क्षमता को विकसित करता जा रहा है.
चीन ने हमेशा कहा है कि उसकी परमाणु क्षमता रक्षा के लिए है और उसकी 'पहले हमला न करने' की नीति है.
हालांकि चीन परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) और व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) पर हस्ताक्षर कर चुका है.
बढ़ती चुनौती

इमेज स्रोत, abid bhat
परमाणु हथियारों को लेकर दक्षिण एशिया में मची होड़ पहले से ही कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे इस क्षेत्र में अस्थिरता के एक बड़े कारण के रूप में देखा जा रहा है.
ये इलाक़ा सीमा विवादों और सीमापार चरमपंथ से जूझ रहा है. दुनिया के दूसरे देशों के दख़ल देने की संभावना भी सीमित है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही एनपीटी में शामिल नहीं हैं.
वहीं पाकिस्तान को चरमपंथी समूहों से लगातार चुनौती मिलती रही है. पाकिस्तानी अधिकारी जोर देकर कहते हैं कि उनके परमाणु हथियार सुरक्षित हैं, लेकिन ये आशंका बार-बार जताई जाती है कि परमाणु हथियार चरमपंथियों के हाथों में पड़ सकते हैं.
दुनिया के 90 प्रतिशत परमाणु हथियार रूस और अमरीका के पास हैं. फिर भी परमाणु शक्ति संपन्न तीनों देशों के कारण दक्षिण एशिया आने वाले समय में दुनिया का ध्यान शायद ज़्यादा खींचेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












