अल नुसरा प्रमुख की हमले में मौत

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के चरमपंथी संगठन अल नुसरा के प्रमुख एक हवाई हमले में मारे गए हैं.
जिहादी संगठन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि प्रमुख अबू होमाम अल शामी के अलावा तीन अन्य नेताओं की भी हमले में मारे गए हैं.
तीनों दूसरे नेताओं के नाम अबू मुसाब फ़लस्तीनी, अबू ओमर कुर्दी और अबू बर्रा अंसारी बताए गए हैं.
हमले के बारे में और जानकारी नहीं मिली है. हालांकि सरकारी सीरिया की समाचार सेवा ने इसे अनोखा ऑपरेशन क़रार दिया है जिसे सीरियाई सेना ने अल हाबित इलाक़े में चलाया.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दूसरे सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह हमला तुर्की की सीमा के पास सालक़िन शहर में हुआ.
एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि सेना ने उत्तरी इदलीब प्रांत में नुसरा के नेताओं को निशाना बनाया है.
ताक़तवर संगठन
नुसरा फ्रंट सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने के लिए लड़ रहा सबसे ताक़तवर संगठन है.
बुधवार को नुसरा फ्रंट ने एयरफोर्स इंटेलिजेंस के मुख्यालय पर बड़ा हमला अंजाम दिया था.

इमेज स्रोत, AP
अल नुसरा अलेप्पो शहर में लड़ रहे सबसे मज़बूत संगठन के बतौर उभरा है. गुरुवार को यहां एयरफोर्स के मुख्यालय पर हमले के बाद भयानक लड़ाई छिड़ गई थी.
अमरीका ने अल नुसरा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों के तहत एक चरमपंथी संगठन का दर्जा दे रखा है. इसे काफ़ी समय से अल क़ायदा का सहयोगी संगठन माना जाता रहा है.
मगर इस बात की भी ख़बरें हैं कि अमीर खाड़ी देशों से हथियार और पैसा जुटाने के लिए यह अब उससे संबंध तोड़ रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












