नाइजीरिया: बोको हराम का मैदुगुरी पर हमला

इमेज स्रोत, EPA
नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने सामरिक तौर से महत्वपूर्ण शहर मैदुगुरी पर एक बार फिर हमला किया है.
रविवार सुबह से शुरू हुए इस ताज़ा संघर्ष में भारी गोलीबारी की ख़बरें हैं.
पिछले हफ़्ते भी बोको हराम ने मैदुगुरी पर हमला किया था, जिसे नाइजीरियाई सेना ने विफल कर दिया था.
बोको हराम ने इस्लामिक राज्य बनाने के इरादे से 2009 में गुरिल्ला अभियान की शुरुआत की थी.
पिछले वर्ष इस चरमपंथी संगठन ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के कई गांवों और क़स्बों पर क़ब्ज़ा किया था.
लाखों बेघर

इमेज स्रोत, AP
इस संघर्ष में अबतक 15 लाख लोग बेघर हो चुके हैं और 2000 से ज़्यादा मारे गए हैं.
नाइजीरिया के सुरक्षा बलों ने इस ताज़ा हमले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.
पिछले छह साल में चरमपंथ से निपटने की रणनीति को लेकर नाइजीरिया के सुरक्षा बलों की आलोचना होती रही है.
यदि मैदुगुरी शहर पर बोको हराम का क़ब्ज़ा हो जाता है तो सुरक्षा बलों के लिए बड़ा झटका होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












