'ये तो ख़ून की पहली बूंद है...आगे और....'

इमेज स्रोत, AP
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने पेरिस में एक पत्रिका के दफ़्तर में हुए हमले को सही ठहराया है. इस हमले में 12 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.
इस्लामिक स्टेट के एक चरमपंथी ने <link type="page"><caption> समाचार एजेंसी रॉयटर्स</caption><url href="http://in.reuters.com/article/2015/01/07/france-shooting-islamicstate-idINKBN0KG1QQ20150107" platform="highweb"/></link> से कहा है कि बुधवार को फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो पर हमला इस्लाम के अपमान के लिए लिया गया बदला है.
आईएस के लिए लड़ने वाले एक सीरियाई लड़ाके अबू मुसअब ने कहा, "हमारे शेरों ने पैग़ंबर का बदला ले लिया है....ये हमारे शेर हैं. ये तो ख़ून की पहली बूंद है...अभी आगे और बाक़ी है."
'अमीर की राह पर'

इमेज स्रोत, AP
मुसअब ने सीरिया से इंटरनेट के माध्यम से बात की. उन्होंने रॉयटर्स से कहा कि वो और उनके साथी हमले से बहुत ख़ुश हैं.
उन्होंने कहा, "इन क्रूसेडरों को डरने दीजिए क्योंकि उन्हें डरना ही चाहिए." 12-13वीं सदीं में इस्लाम और ईसाई धर्म के लोगों के बीच हुई लड़ाइयों में शामिल लोगों को क्रूसेडर कहा जाता है.
यह हमला पिछले कुछ समय में फ्रांस पर हुआ सबसे बड़ा हमला है. अभी तक किसी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
अबु मुसअब ने कहा कि वो हमलावरों को नहीं जानते लेकिन उन्होंने आगे कहा, "वो हमारे अमीर...और हमारे शेख़ ओसामा(बिन लादेन) की राह पर हैं..."
आईएस का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters
मुसअब का अमीर से आशय अबु बक्र अल-बग़दादी से है. उनका संगठन सीरिया और इराक़ में सरकार विरोधी एक मज़बूत लड़ाका संगठन है.
मध्य-पूर्व और एशिया के दूसरे देशों में भी उनके अनुयायी बढ़ रहे हैं. आईएस ने इराक़ और सीरिया के एक बड़े इलाक़े पर क़ब्ज़ा कर रखा है.
चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन साल 2011 में पाकिस्तान में अमरीकी स्पेशल फ़ोर्स की कार्रवाई में मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












