यूक्रेन पर क्लस्टर बम प्रयोग का आरोप

इमेज स्रोत, Reuters
मानवाधिकार संगठन 'ह्यूमन राइट्स वॉच' ने यूक्रेन की सेना पर इस महीने की शुरुआत में दोनेत्स्क के रिहाइशी इलाक़ों में क्लस्टर बमों के प्रयोग का आरोप लगाया है.
ह्यूमन राइट वाच का कहना है कि इस बात के पुख़्ता सबूत मिले हैं कि यूक्रेन ने दोनेत्स्क के रिहायशी इलाक़ों पर क्लस्टर बमों से हमला किया है.
वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि यूक्रेन ने प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है.

इमेज स्रोत, AFP
दुनिया के कई देशों ने क्लस्टर बमों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. क्लस्टर बमों पर प्रतिबंध लगाने के लिए 2008 में हुई वैश्विक संधि पर यूक्रेन ने दस्तख़त नहीं किए थे.
रूस-समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेन की सेना के बीच हुए संघर्ष में अप्रैल से अब तक 3700 लोगों की जान जा चुकी है.
दोनों पक्षों के बीच पाँच सितम्बर को हुए संघर्षविराम समझौते के बाद भी लड़ाई नहीं रुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








