नेपाल में 21 पर्वतारोहियों की मौत

नेपाल

इमेज स्रोत, Getty

नेपाल में अधिकारियों का कहना है कि भारी बर्फबारी की चपेट में आकर दस विदेशियों समेत कम से कम 21 पर्वतारोही मारे गए हैं और कई अन्य लापता हो गए हैं.

ये वो पर्वतारोही हैं जो मुस्तंग ज़िले में अन्नपूर्णा सर्किट में थोरुंग-ला पवर्त से लौट रहे थे.

मारे गए लोगों में नेपाल के अलावा पोलैंड और इसराइल के नागरिक भी शामिल हैं. 40 अन्य लोगों को बचा लिया गया है.

राहत और बचाव कार्य के लिए सेना हेलीकॉप्टरों की मदद ले रही है.

एक अन्य घटना में, मंगलवार को हिमस्खलन में नेपाल के तीन किसान मारे गए हैं.

नेपाल

इमेज स्रोत, AP

काठमांडू में मौजूद बीबीसी संवाददाता फनींद्र दहाल के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि भारत में चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद नेपाल में अप्रत्याशित बर्फबारी की वजह हो सकती है.

उपग्रहों से मिली तस्वीरों से संकेत मिला है कि चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद भारत से नेपाल और फिर चीन की ओर बढ़ रहा है.

नेपाल में कुछ महीनों पहले भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के दौरान 16 शेरपा मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए य<link type="page"><caption> हां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>