हांगकांग में बाहरी दख़ल बर्दाश्त नहीं: चीन

इमेज स्रोत, AFP
चीन ने कहा है कि हांगकांग में चल रहे लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में किसी भी बाहरी मदद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हांगकांग में चल रहा आंदोलन ग़ैर-क़ानूनी है और चीन अपने आंतरिक मामले में किसी भी हस्तक्षेप का विरोध करता है.
इस बीच ब्रितानी सरकार ने कहा है कि हांगकांग की प्रगति और सुरक्षा हांगकांग के लोगों के अधिकारों और आज़ादी ख़ासकर विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार पर ही निर्भर करती है.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच चीन ने हांगकांग में चल रहे आंदोलन के बारे में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की बहस पर पाबंदी लगा दी है.
प्रदर्शन जारी
हांगकांग में पुलिस के आंसू गैस छोड़ने और लोगों से सड़कों से हटने की अपीलों के बावजूद हज़ारों लोकतंत्र समर्थक जमा हैं.
प्रदर्शनों की वजह से बैंक और स्कूल बंद हैं और यातायात पर असर पड़ा है.
प्रदर्शनकारी साल 2017 में हांगकांग में चुनावों के लिए चीन सरकार की उम्मीदवार चुनने की योजना का विरोध कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












