66 हज़ार सीरियाई नागरिक तुर्की में दाख़िल

इमेज स्रोत, AP
सीरिया से मिल रही ख़बरों के अनुसार इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने तुर्की की सीमा के पास 60 से अधिक गांवों पर क़ब्ज़ा कर लिया है. वहां रहने वाले लोग तुर्की की ओर भाग रहे हैं.
तुर्की ने इन लोगों की मदद के लिए अपनी सीमा को खोल दिया है जहां से हज़ारों की संख्या में सीरियाई कुर्द शरणार्थी के तौर पर तुर्की में दाख़िल हो रहे हैं.
टेलीविज़न पर दिखाया गया है कि सीरिया से तुर्की पहुंच रहे अधिकतर शरणार्थी महिलाएं और बच्चे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि पिछले 24 घंटे में लगभग 66 हज़ार सीरियाई शरणार्थी तुर्की पहुंचे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए उसने राहत का काम तेज़ कर दिया है.
नियंत्रण
इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के एक बड़े हिस्से पर अपना नियंत्रण कर रखा है.

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की की सीमा इन दोनों ही देशों से लगती है.
इस बीच तुर्की की राजधानी अंकारा पहुंचे तुर्की के उन पचास लोगों का स्वागत किया गया है जिन्हें इस्लामिक स्टेट ने तीन महीने पहले उत्तरी इराक़ में अग़वा किया था.
तुर्की के प्रधानमंत्री का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के चंगुल से इन लोगों को उनकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने छुड़ाया है.
इस बीच ब्रिटेन के एक टैक्सी ड्राइवर को भी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने सीरिया में बंधक बनाकर रखा है. बंधक ड्राइवर की पत्नी ने चरमपंथियों से उनके पति को रिहा करने की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












