यूक्रेन और विद्रोहियों के बीच संघर्ष विराम

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेन सरकार और रुस समर्थित विद्रोहियों ने करीब पांच महीने से जारी लड़ाई को रोकने के लिए संघर्ष विराम के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
दोनों ही पक्षों के प्रतिनिधियों ने बेलारूस में बैठक की और संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए.

इमेज स्रोत, AFP
रूस और पश्चिमी देशों ने इस संघर्ष-विराम का स्वागत किया है.
वेल्स में हो रहे नेटो सम्मेलन के दौरान अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है पुराने अनुभवों को देखते हुए वे इस संघर्ष विराम को लेकर संशय में हैं.
हालांकि विद्रोहियों का कहना है कि ये संघर्ष-विराम उनकी यूक्रेन से अलग होने की नीति को नहीं बदलेगा.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच नेटो एक बहुराष्ट्रीय सेना का गठन करेगा जिसे 48 घंटों में तैनात किया जा सकेगा.
यूक्रेन के पूर्वी शहरों पर किए गए विद्रोही हमलों में 26,00 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. विद्रोहियों के इन शहरों पर नियंत्रण के बाद यूक्रेन की सेना ने इन शहरों को वापस लेने के लिए अभियान चलाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












