पाक: झड़पों के बीच सेना की सलाह

नवाज़ शरीफ़ और रहील शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच सोमवार सुबह फिर झड़पें शुरू हो गईं.

इससे पहले रविवार को इन झड़पों में तीन लोग मारे गए और 500 घायल हो गए. घायलों में लगभग 75 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

शाम होते होते झड़पें रुक गई थीं.

रविवार को पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ़ के नेतृत्व में कोर कमांडरों की बैठक में 'लोकतंत्र के समर्थन में संकल्प को दोहराते हुए राजनीतिक तनातनी पर चिंता व्यक्त की गई है.'

बैठक के बाद सेना ने कहा था कि बल प्रयोग करने से समस्या और अधिक जटिल हो सकती है और इस संकट का राजनीतिक हल खोजा जाना चाहिए.

पीटीआई में मतभेद

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, AP

अब से थोड़ी देर पहले इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री निवास के घेराव के लिए एक बार फिर तैयार रहें.

लेकिन इस बीच, इमरान ख़ान की पार्टी में इस मुद्दे पर मतभेद भी उभरकर सामने आए हैं.

पार्टी अध्यक्ष जावेद हाशमी के बयान से ख़फ़ा इमरान ख़ान ने कहा कि अब हाशमी और उनके रास्ते अलग-अलग हैं.

ग़ौरतलब है कि हाशमी ने प्रधानमंत्री निवास का घेराव करने के इमरान ख़ान के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि यह इमरान ख़ान का निजी फ़ैसला था, पार्टी इसके पक्ष में नहीं थी.

झड़पें जारी

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

इस बीच इमरान ख़ान और ताहिरुल क़ादरी के समर्थकों और पुलिस के बीच इस्लामाबाद में झड़पें जारी हैं.

ये प्रदर्शन इस्लामाबाद के रेड ज़ोन इलाके में रहे हैं जहां प्रधानमंत्री निवास समेत कई अहम इमारते हैं और फ़िलहाल रेड ज़ोन की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सेना संभाल रही है.

इन झड़पों की शुरुआत शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई और ताहिरुल क़ादरी के हज़ारों समर्थक प्रधानमंत्री निवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे.

इमरान ख़ान पिछले आम चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हैं.

सरकार इन आरोपों की छानबीन के लिए आयोग बनाने को तैयार है और इमरान ख़ान भी इस राज़ी हैं लेकिन वो पहले नवाज़ शरीफ़ का इस्तीफ़ा चाहते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>