कोरियाई जहाज़ का चालक दल हिरासत में

इमेज स्रोत, Reuters
दक्षिण कोरिया में जहाज़ डूबने के मामले में चालक दल के सभी सदस्यों को आपराधिक लापरवाही के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है.
अभियोजन पक्ष ने चालक दल के चार अतिरिक्त सदस्यों का गिरफ़्तारी वारंट माँगा हैं. कप्तान समेत ग्यारह सदस्यों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया था.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक चालक दल के चार अन्य सदस्यों को शुक्रवार रात हिरासत में ले लिया गया था.
16 अप्रैल को दक्षिण कोरिया के नज़दीक समुद्र में डूबे सेवोल नाम के इस जहाज़ में 476 लोग सवार थे.
गोताखोरों ने अब तक 183 शव निकाल लिए हैं लेकिन अभी भी बड़ी तादाद में यात्री ग़ायब हैं जिन्हें मृत माना जा रहा है.
ज़्यादातर पीड़ित दक्षिण सियोल के डेनवॉन हाई स्कूल के छात्र और शिक्षक थे.
यह जहाज़ जेजू द्वीप जाते वक़्त डूबा था.

इमेज स्रोत, Getty
आपराधिक लापरवाही
अभियोजन पक्ष के मुताबिक चालक दल के पंद्रह सदस्यों पर आपराधिक लापरवाही और यात्रियों की मदद न करने के आरोप में मुक़दमे चलाए जाएंगे.
शुक्रवार को गोताखोरों ने जहाज़ के एक कैबिन से 48 छात्रों के शव बरामद किए. इस कैबिन की क्षमता तीस लोगों की ही थी. सभी मृत छात्रों ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी हुई थीं.
राहत और खोज अभियान में जुटे दल के मुखिया का कहना है कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि इस काम में कितना वक़्त और लगेगा.
पीड़ितों के रिश्तेदार खोजी अभियान की गति से नाराज़ हैं और उनका ग़ुस्सा भड़क रहा है.
शुक्रवार को सियोल पहुँचे अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हादसे में डूबे बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
दक्षिण कोरिया की सरकार का कहना है कि राहत कार्य में तमाम संभव संशाधन लगा दिए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












