पाकिस्तानः 'ऑनर किलिंग' मामले में छह को सजा

- Author, मोहम्मद इलियास ख़ान
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
पाकिस्तान की एक अदालत ने 'इज्जत के नाम' यानी 'ऑनर किलिंग' के नाम पर की गई तीन भाइयों की हत्या के अभियुक्त को मौत की सज़ा सुनाई है. साथ ही, इस मामले के पांच अन्य अभियुक्तों को उम्र कैद की सज़ा मिली है.
हत्या का यह मामला उत्तर-पूर्वी पाकिस्तान में शादी समारोह में बनाए गए मोबाइल फ़ोन वीडियो से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में कुछ पुरुष और महिलाएं स्थानीय परंपराओं का उल्लंघन करते हुए नाचते और गाते दिखाए गए हैं.
घटना के बारे में लोगों को तब पता चला जब वीडियो में नाच रही <link type="page"><caption> महिला की हत्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/12/131223_zubair_blog_aj.shtml" platform="highweb"/></link> की खबर आई. हालांकि महिला के परिवार वाले और स्थानीय अधिकारियों ने इससे हमेशा इंकार किया.
वीडियो में नाचते दिख रहे एक व्यक्ति के तीन भाइयों की हत्या कर दी गई थी.
<link type="page"><caption> इज्जत के नाम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130627_pakistan_honour_killing_sm.shtml" platform="highweb"/></link> पर यह हत्या पिछले साल तब हुई जब मोबाइल फ़ोन का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में मारे गए व्यक्तियों के दो भाई कुछ औरतों के साथ नाच-गा रहे थे. ये औरतें हत्या करने वालों के परिवार की सदस्य थीं.
पाबंदी की जंजीरें

पाकिस्तान के <link type="page"><caption> उत्तर पूर्वी इलाकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130919_rohtak_honour_killing_creamation_rd.shtml" platform="highweb"/></link> में समुदाय के अलग-अलग परिवारों के पुरुष और स्त्रियों के आपस में दोस्ती करने या नाचने गाने पर सख्त पाबंदी है.
अप्रैल 2012 में उत्तर-पूर्वी कोहिस्तान के इलाके में शादी का एक वीडियो काफी प्रचारित-प्रसारित हो रहा था.
इस वीडियो में ऐसा कुछ था जो समाज के खास तबके को नागवार गुजरा. उस वीडियो में कथित तौर पर जुटे पुरुष और महिलाएं एक-दूसरे के साथ नाच-गा रहे थे.
वीडियो में कमरे के फर्श पर चार महिलाएं बैठी बातें करती दिखाई गईं. वे शादी के गीत गा रही थीं जबकि दो पुरुष नाच रहे थे.
पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने इस मामले पर उस वक्त ध्यान दिया जब वीडियो में दिख रही चार महिलाओं और उनका साथ देने वाली पांचवीं लड़की की हत्या की रिपोर्ट सामने आई.
हालांकि स्थानीय अधिकारियों और महिलाओं के परिवार के सदस्यों ने हत्या से इंकार किया, लेकिन परिवार वालों ने इन पांचों में से किसी एक महिला को भी न्यायालय में अब तक हाजिर नहीं किया.
परिवार की 'इज़्ज़त'

जनवरी 2013 में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के तीन भाइयों को उन्हीं के गांव में वीडियो में दिखने वाली महिला के कथित तीन रिश्तेदारों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
फ़िलहाल मामले में सज़ा पाए छह पुरुषों के पास अपील का अधिकार है.
पाकिस्तान में फिलहाल कुछ समय के लिए मौत की सज़ा पर रोक लगाई गई है.
कोहिस्तान के समाज में इज्जत से जुड़े कुछ ऐसे <link type="page"><caption> नियम प्रचलित </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/03/120319_honour_code_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>हैं जिनके अनुसार परंपरागत शादियों के अलावा किसी महिला-पुरुष के बीच किसी भी तरह का संपर्क, उस महिला के परिवार की इज़्ज़त के ख़िलाफ़ है. यह उन्हें इसका ख़ूनी बदला लेने की इजाज़त देता है.
महिला का परिवार पहले उसे मारता है, फिर पुरुष को. महिला के परिवार की ओर से केवल संदेह जताना ही इसके लिए पर्याप्त सबूत है. समाज को इससे अधिक सबूत नहीं चाहिए.
पाकिस्तान के उत्तरी पूर्वी इलाके में <link type="page"><caption> ऑनर किलिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130131_honor_killing_vr.shtml" platform="highweb"/></link> की घटनाएं अक्सर सुनने में आती हैं.
अलग-अलग परिवारों के पुरुषों और महिलाओं के मिलने मात्र से महिला का अपमान माना जाता है. यदि ऐसा हुआ तो महिला के परिवार को अपने सम्मान की रक्षा के लिए बदला लेने का अधिकार मिल जाता है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












