मिस्रः नाके पर हमला, पांच पुलिसकर्मियों की हत्या

मिस्र हमला
इमेज कैप्शन, जुलाई के बाद से मिस्र में हुए हमलों में 250 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. (फ़ाइल फ़ोटो)

मिस्र में काहिरा के दक्षिण में स्थित एक नाके (चेक प्वाइंट) पर हुए एक सशस्त्र हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

मिस्र के गृह मंत्रालय के अनुसार राजधानी से सौ किलोमीटर दूर बेनी सुएफ़ प्रांत में हुए हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक गंभीर है.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो आदमियों ने नाके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर "भारी गोलीबारी" की.

जुलाई में राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को अपदस्थ किए जाने के बाद से सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ गए हैं.

तब से हुए सशस्त्र हमलों में कम से कम 250 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.

गुरुवार को हुए हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

सुरक्षा बलों से जुड़े एक स्रोत का कहना है कि हत्यारों की तलाश में इलाके को छाना जा रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>