इसराइल और लेबनान में तनाव, तीन सैनिकों की मौत

इसराइली सैनिक
इमेज कैप्शन, इसराइल का 2006 में हिज़बुल्ला के साथ युद्ध हुआ था

इसराइली सेना की गोलीबारी में लेबनान के दो सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले इसराइल ने कहा कि लेबनानी सीमा की तरफ से हुई गोलीबारी में उसका एक सैनिक मारा गया है.

इसराइली सेना की प्रवक्ता ने बताया कि इसराइली सैनिकों ने 'संदिग्ध हलचल' दिखने पर गोली चलाई.

लेबनान की तरफ से अभी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

इसराइली सेना ने कहा है कि गोली चलाने वाला लेबनान सेना का बंदूकधारी था. उसने सात से अधिक गोलियां चलाईं.

इसराइली मीडिया ने कहा है कि यह घटना रोश हैनिकारा के पास सीमा पर हुई, सैनिक के परिवार को भी यही बताया गया था.

संयुक्त राष्ट्र शांति सेना

दक्षिण लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना का कहना है कि इस गंभीर घटना की सूचना दे दी गई थी.

लेबनान में मौज़ूद संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के प्रवक्ता अंद्रा तीनेती ने कहा कि यह घटना 'ब्लू लाइन' पर इसराइल की तरफ हुई. 'ब्लू लाइन' को इन दोनों देशों के बीच की सीमा मानी जाता है, इसे संयुक्त राष्ट्र ने निर्धारित की है.

इसराइली रक्षा बल (आईडीएफ़) ने कहा कि रविवार देर रात हुई इस घटना की वे जाँच कर रहे हैं. लेकिन उन्हें लेबनान से घुसपैठ का कोई सबूत नहीं मिला है.

इसराइली अख़बार 'हारेत्ज़' के मुताबिक़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण लेबनान के ऊपर इसराइली हेलिकॉप्टरों को मंडराते देखा और इलाक़े में रोशनी के लिए गोलीबारी की गई.

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ सेना ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इसराइल के ख़िलाफ़ आक्रमकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ख़बरों में कहा गया है कि इस इलाक़ें में अब इसराइली सेना अत्यधिक सतर्क है. <link type="page"><caption> लेबनान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/07/120707_lebanon_syria_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के सैनिकों ने इसराइली सेना पर सीमा पार करने की कोशिश करने का आरोप लगने के बाद गोलीबारी की.

इसराइल का 2006 में लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज़बुल्ला के साथ युद्ध हुआ था.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>