अमरीका में हवाई अड्डे पर 'आत्मघाती हमले की योजना' में गिरफ़्तारी

अमरीका में कंसास राज्य में एक हवाई अड्डे को कथित तौर पर आत्मघाती बम से उड़ाने की योजना बनाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
58 वर्षीय टेरी लोवेन पर जनसंहार वाले हथियारों के इस्तेमाल की कोशिश का आरोप है.
पुलिस का कहना है कि पेशे से टेक्नीशियन लोवेन का किसी धार्मिक समूह से कोई ताल्लुक नहीं है.
अधिकारियों के मुताबिक एफबीआई के जांचकर्ताओं ने बहुत ही खुफिया तरीके से जाल बिछाकर लोवेन पर नजर रखी जिसकी वजह से आम जनता को कभी भी कोई खतरा नहीं हुआ.
कंसास के अटॉर्नी बैरी ग्रिसम ने एक बयान में कहा, "हवाई अड्डे की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी गई और न ही आम लोगों की यात्रा में किसी तरह का कोई ख़तरा उत्पन्न होने पाया."
सुनवाई
विकिता मिड कॉन्टीनेंट एअरपोर्ट पर एक कार बम धमाके की कोशिश के आरोप में लोवेन पर शुक्रवार को संघीय अदालत में सुनवाई हुई.
उन पर विस्फोटकों के जरिए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, एक विदेशी चरमपंथी संगठन का सहयोग करने और उसे सामान पहुंचाने का भी आरोप है.
लोवेन पर यदि ये आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें उम्र कैद तक की सजा हो सकती है.
लोवेन को अधिकारियों ने शुक्रवार को सुबह उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो हवाई अड्डे पर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. लोवेन उस गाड़ी में सवार थे जिस पर माना जा रहा है कि विस्फोटक पदार्थ भरे हुए थे.
अधिकारियों का कहना है कि वो इस कार का आत्मघाती बम के रूप में इस्तेमाल करने वाले थे और उनकी योजना विस्फोट के साथ ही खुद को भी उड़ा लेने की थी.
कंसास के गवर्नर सैम ब्राउनबैक ने लोवेन को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.












