चीन के निर्माण उद्योग ने फिर रफ़्तार पकड़ी

चीन निर्माण

चीन के निर्माण कार्यों में अगस्त से फिर से उछाल आ गया है. इससे उसकी अर्थव्यवस्था की गति धीमी होने की आशंका कम हुई है.

एचएसबीसी बैंक के एक सर्वेक्षण में यह संभावना जताई गई है.

उद्योग की स्थिति का मुख्य पैमाना माने जाने वाला बैंक का क्रय प्रबंधक सूचकांक (पर्चेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स- पीएमआई), जुलाई के 47.7 से 50.1 तक पहुंच गया.

50 से ऊपर की संख्या को विस्तार माना जाता है. चार महीने में पहली बार एचएसबीसी के अध्ययन में यह इस स्तर तक पहुंचा है.

पिछली दो तिमाही से अर्थव्यवस्था की धीमी गति को देखते हुए चीन ने हाल के कुछ हफ़्तों में <link type="page"><caption> आर्थिक विकास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130724_china_rise_unstoppable_rd.shtml" platform="highweb"/></link> बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं.

उत्साहजनक असर

एचएसबीसी में मुख्य <link type="page"><caption> चीनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130815_japan_china_labour_sk.shtml" platform="highweb"/></link> अर्थशास्त्री हॉंगबिन कू के अनुसार सरकारी कदमों के चलते निर्माण क्षेत्र में उछाल आना ही था.

वह कहते हैं, "यह मुख्यतः हाल ही में उठाए गए कदमों और कंपनियों के पुनर्भंडारण की कोशिशों का असर है. हालांकि बाहरी स्तर पर हालात अब भी उद्योग के पक्ष में नहीं हैं."

यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब यह <link type="page"><caption> आशंका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130718_china_food_contamination_fma.shtml" platform="highweb"/></link> जताई जा रही थी कि पिछली दो तिमाही से घट रही चीन की विकास दर और गिर सकती है.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की विकास दर शुरूआती तीन महीने के 7.7% वार्षिक के बजाय अप्रैल से जून की तिमाही में 7.5% रही.

चीन सरकार ने अर्थव्यवस्था में मंदी को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं
इमेज कैप्शन, चीन सरकार ने अर्थव्यवस्था में मंदी को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं

अर्थव्यवस्था में मंदी की एक बड़ी वजह अमरीका और यूरोप जैसे मुख्य बाज़ारों से चीनी सामान की मांग में कमी रही है. क्योंकि यह दोनों ही अपनी-अपनी आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं.

बाहरी मांग में कमी को देखते हुए चीन ने घरेलू मांग को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है ताकि आर्थिक विकास में तेजी को बरकरार रखा जा सके.

इस महीने की शुरुआत में ही चीन ने 2.12 लाख की मासिक बिक्री वाले छोटे व्यापार को वैल्यू एडेड टैक्स और टर्नओवर टैक्स में छूट दे दी है.

मंत्रिमंडल का कहना है कि इस उपाय से 60 लाख छोटी कंपनियों को फ़ायदा मिलेगा. इससे <link type="page"><caption> लाखों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/07/130731_china_hollywood_tax_dk.shtml" platform="highweb"/></link> लोगों के <link type="page"><caption> रोज़गार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130727_china_job_zodiac_sign_vr.shtml" platform="highweb"/></link> और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.

चीन का यह भी कहना है कि वह सीमा शुक्ल प्रक्रिया को आसान बनाने के उपाय करेगा, परिचालन शुल्क को घटाएगा और लघु-मध्यम आकार के निजी उद्यमों को निर्यात में सहायता करेगा.

हॉंगबिन कहते हैं कि इन कदमों का असर अभी और दिखेगा. बैंक का अनुमान है कि "आने वाले महीनों में चीन के विकास में कुछ उत्साहजनक असर दिख सकते हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>