अफ़ग़ानिस्तान में महिला सांसद का अपहरण

अफ़ग़ानिस्तान की एक महिला
इमेज कैप्शन, आजकल अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं पर हमले बढ़ गए हैं

अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि तालिबान ने एक महिला सांसद को उस समय अगवा कर लिया जब वो अपने बच्चों के साथ राजधानी काबुल के दक्षिण में ग्रामीण इलाक़े से गुजर रही थीं.

पुलिस ने कहा है कि फ़ारिबा अहमदी काकर को हथियारबंद आदमियों ने उस समय अगवा कर लिया जब वो अपनी तीन बेटियों के साथ मध्य गजनी प्रांत में थीं.

यह पहली बार है कि जब चरमपंथियों ने किसी महिला सांसद का अपहरण किया है.

अपहरणकर्ताओं की माँग

पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने काकर की रिहाई के बदले में जेलों में बंद चार तालिबान के चार सदस्यों को छोड़ने की मांग की है.

एक अभियान में काकर के बच्चों को रिहा करा लिया गया है. यह नैटो सुरक्षा बलों और अफ़ग़ानिस्तान की ख़ुफिया सेवा का एक साझा अभियान था. कहा जा रहा है कि काकर को किसी अन्य जगह पर रखा गया है.

काबुल में मौजूद बीबीसी संवाददाता कारेन एलन का कहना है कि काकर का अपहरण अफ़ग़ानिस्तान में प्रमुख महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों में कुछ अलग है.

हमारे संवाददाता का कहना है कि ऐसे में जब अगले साल के अंत में नैटो के सैनिक अफ़ग़ानिस्तान से जाने की तैयारी कर रहे हैं, अफगानी महिलाओं के लिए वास्तविक चिंताएं उभरने लगी हैं.

अभी पिछले महीने ही हेलमंद प्रांत में एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी को उस समय गोली मार दी गई थी जब वो काम पर जा रही थीं.

वहीं पिछले हफ़्ते अफ़ग़ानी सिनेटर रूह गुल अपने पति के साथ एक हमले में बाल-बाल बच गई थीं. जबकि इस हमले में उनकी बेटी की मौत हो गई थी.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>