गर्भवती पांडा बदल देगी ब्रिटेन का इतिहास

ब्रिटेन के इतिहास में किसी पांडा के जन्म नहीं लेने के कारण एडिनरबरा के चिड़ियाघर में रखी गई मादा पांडा के गर्भवती होने की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
<link type="page"><caption> नर और मादा पांडा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2011/12/111204_panda_rn.shtml" platform="highweb"/></link>के एक जोड़े को दो साल पहले चीन से एक दशक के लिए किराए पर यहां लाया गया था. चीन की सरकार प्रति वर्ष छह लाख पाउंड का किराया वसूलती है.

चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि<link type="page"><caption> मादा पांडा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/04/120404_panda_rn.shtml" platform="highweb"/></link>तियान तियान के व्यवहार और हार्मोन के स्तर में हुए बदलाव को देखते यह कहा जा सकता है कि वह जल्द ही मां बनने वाली है.

दरअसल, <link type="page"><caption> ब्रिटेन के एक मात्र पांडा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2011/12/111204_scotland_panda_adg_rn.shtml" platform="highweb"/></link> जोड़े तियान तियान और यंग गुआंग के बीच प्राकृतिक तौर पर संबंध नहीं बनने के कारण इस साल 24 अप्रैल को मादा पांडा तियान को कृत्रिम तरीके से गर्भवती बनाने के लिए वीर्यारोपण (इन्सैमनेशन) कराया गया. अगले कुछ सप्ताह में ये जोड़ा 10 साल का हो जाएंगा.

<link type="page"><caption> चिड़ियाघर के पांडा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/03/120319_panda_poo_tea_rn.shtml" platform="highweb"/></link> कार्यक्रम के निदेशक वैलेंटाइन ने कहा कि तियान दो बच्चों को जन्म दे सकती है. उन्होंने कहा कि उसे गर्भवती बनाने के लिए दो अलग-अलग मादा पांडा के वीर्य का इस्तेमाल किया गया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








