बाघ नीचे इंतज़ार में, आदमी टँगे रहे पेड़ पर

इंडोनेशिया गुनुंग लीज़र राष्ट्रीय पार्क
इमेज कैप्शन, लुप्तप्राय सुमात्री बाघ सबसे ज़्यादा संख्या में गुनुंग लीज़र राष्ट्रीय पार्क में ही हैं

सुमात्रा में एक शावक की मौत से गुस्साए बाघों के डर से पाँच लोग तीन दिन तक पेड़ पर टँगे रहे. इनके साथ का छठा व्यक्ति भूखे बाघों का शिकार बन गया.

सुमात्रा पुलिस के अनुसार गुरुवार को कुछ लोगों ने ग़लती से बाघ के शावक को मार दिया.

इससे गुस्साए बाघों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. बाकी पाँचों पेड़ों पर चढ़ने में कामयाब रहे.

पेड़ पर चढ़े-चढ़े इन लोगों ने पड़ोस के गाँव वालों को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी.

बाघों का घेरा

अधिकारियों के अनुसार गुनुंग लीज़र के जंगल में इन लोगों को ढूंढने में लोगों को तीन दिन लग गए.

उत्तरी सुमात्रा और आचे प्रांत की सीमा से लगा राष्ट्रीय पार्क करीब 7,930 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

पुलिस प्रमुख डिकी सोन्डानी ने बताया कि गुरुवार को गांव वाले उन लोगों को बचाने गए थे.

लेकिन उन्होंने देखा कि चार विशाल सुमात्री <link type="page"><caption> बाघ पेड़ के नीचे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/09/120905_tiger_on_night_shift_pn.shtml" platform="highweb"/></link> घूम रहे हैं तो वह वापस लौट आए.

इसके बाद शनिवार को 30 सदस्यीय खोज दल जंगल में गया.

सुमात्री शेर
इमेज कैप्शन, शावक के मारे जाने से सुमात्री शेर गुस्से में थे

पुलिस प्रमुख ने बताया कि जंगल के अंदर तक पहुंचने के लिए करीब दो या तीन का समय लग जाता है.

उन्होंने कहा, “अगर बाघ पेड़ के नीचे होते तो उन पांच लोगों को बचाने के लिए हमें उन्हें बेहोश करना पड़ता या गोली मारनी पड़ती.”

एकेल टेमियांग ज़िले के सिम्पांग किरी गांव के छह व्यक्ति दुर्लभ सुगंधित लकड़ी की तलाश में राष्ट्रीय पार्क में घुसे थे.

पुलिस प्रमुख कहते हैं, “लोग सुगंधित लकड़ी की तलाश में जंगल में घुसते रहते हैं क्योंकि यह बहुत महंगी होती है. लेकिन इसमें ख़तरा बहुत है क्योंकि गुनुंग लीज़र जंगल में बाघ और हाथी बड़ी संख्या में हैं.”

उन लोगों ने खाने के लिए हिरन को <link type="page"><caption> फंसाने वाला एक जाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130611_tiger_virus_dp.shtml" platform="highweb"/></link> लगाया था लेकिन ग़लती से उसमें बाघ का एक <link type="page"><caption> शावक फंस गया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130603_tiger_dead_jim_corbett_rd.shtml" platform="highweb"/></link>.

उसकी पुकार सुनकर आस-पास के बाघ पहुंच गए और 28 साल के डेविड को मार डाला.

सभी बाघों में सबसे छोटे आकार का सुमात्री बाघ एक लुप्तप्राय प्रजाति है जो सिर्फ़ इंडोनेशिया के द्वीपों में ही पाई जाती है.

अब कुल 350 के करीब बाघ ही बचे हैं जिनमें से ज़्यादातर गुनुंग लीज़र राष्ट्रीय पार्क में ही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>