उम्र 84 साल, लॉटरी छह करोड़ डॉलर की

ग्लोरिया मैकेंज़ी ये राशि अपने बेटे के साथ साझा करेंगीं
इमेज कैप्शन, ग्लोरिया मैकेंज़ी ये राशि अपने बेटे के साथ साझा करेंगीं

फ्लोरिडा में एक 84 वर्षीय महिला ने अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा पॉवरबॉल <link type="page"><caption> जैकपॉट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/04/120410_lottery_maryland_winner_vd.shtml" platform="highweb"/></link> जीत लिया है.

ग्लोरिया मैकेंज़ी ने पास के सुपरमार्किट से महज़ दो डॉलर का एक टिकट ख़रीदा था और जैकपॉट में उन्होंने पांच करोड़ नब्बे लाख डॉलर जीत लिए.

उन्हें दो विकल्प दिए गए थे – या तो वो पूरी रकम को तीस सालों तक किश्तों में लें या फिर एक ही बार में <link type="page"><caption> धनराशि</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2010/02/100213_jackpot_britain_alk.shtml" platform="highweb"/></link> ले लें, लेकिन कुछ कटौती के साथ.

ग्लोरिया ने दूसरा विकल्प चुना और कटौती के बाद तीन करोड़ इकत्तर लाख डॉलर की राशि एक ही बार में दिए जाने को कहा.

उनके <link type="page"><caption> टिकट का नंबर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/03/120331_america_lottery_sa.shtml" platform="highweb"/></link> सभी जीतने वाले नंबरों से मेल खा गया, जिसके बाद उन्हें ये रकम हासिल हुई.

हांलाकि उन्होंने मीडिया से बात तो नहीं की लेकिन एक बयान जारी कर अपनी खुशी ज़ाहिर की.

'वरदान'

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे के साथ एक करार किया था जिसके तहत जीतने पर वो आपस में इस रकम को बांटने वाले थे.

वो इससे पहले चार ऐसे ही टिकट खरीद चुकी थीं.

अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा, “इस वरदान के लिए मैं बहुत आभारी हूं और इसमें दिलचस्पी दिखाने के लिए जनता का शुक्रिया अदा करती हूं. टिकट खरीदने के लिए जब मैं कतार में खड़ी थी तो मुझसे आगे खड़ा शख़्स बहुत नर्मदिल इंसान था जिसने मुझे आगे आने दिया.”

उन्होंने मीडिया से अपील की कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए और बाकी के सवाल उनके वित्तीय सलाहकार से पूछे जाएं.

18 मई को दिए गए इस ईनाम को पिछले दो महीनों में जुटाया गया था और इसने पिछले पॉवरबॉल ईनाम की राशियों को पीछे छोड़ दिया था.

अमरीकी इतिहास में सबसे बड़ा जैकपॉट छह करोड़ छप्पन लाख डॉलर का था जो मार्च 2012 में तीन लोगों के बीच बंटा था.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>