आधी रात को लाइब्रेरी में बंद हो गए दो सांसद

थेरेस कॉफे
इमेज कैप्शन, थेरेस कॉफे काम के सिलसिले में लाइब्रेरी अक्सर जाती हैं.

ये मामला भारत के सांसदों का नहीं है. दरअसल ब्रिटेन के निचले सदन के दो सदस्य हाउस ऑफ कॉमन्स की लाइब्रेरी में बीते बुधवार को देर तक काम कर रहे थे और बाहर से गलतफहमी में बंद कर दिए गए.

कंज़र्वेटिव पार्टी की सांसद थेरेस कॉफे और लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य टेसा मुंट संसद में अनजाने में फंसे रह गए और अधिकारियों ने लाइब्रेरी का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.

काम में मशगूल सांसदों को दरवाजा बंद किए जाने की खबर तक न हुई.

अपनी तकलीफ बयान करने के लिए थेरेस कॉफे ने ट्विटर पर इसकी खबर दी.

उन्होंने लिखा,“टेसा मुंट और मैं काम के दौरान हाउस ऑफ कॉमन्स की लाइब्रेरी में फंसे रह गए हैं. हम अभी तक दरवाजा खुलने का इंतजार कर रहे हैं.”

उनके एक फॉलोअर ने इस पर जवाब दिया कि दो सांसदों को मुक्त कराया जाए.

आखिरकार खुला दरवाजा

तकरीबन 20 मिनट बाद या शायद आधी रात के करीब इन दोनो सांसदों को वहां से निकाला गया.

हालांकि उन्होंने मदद के लिए चार बार फोन भी किया.

मदद के इंतजार के दौरान थेरेस कॉफे ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से बातचीत भी कर रही थीं.

एक फॉलोअर ने जब उनसे किसी कार्यक्रम में शरीक होने की अपील की तो उनका जवाब था,“कोशिश करूंगी.”

बीबीसी के एक कार्यक्रम में जब उनसे इस बाबत पूछा गया कि वे इतनी देर क्यों काम करती हैं तो उन्होंने कहा,“हमें ढेर सारा काम पूरा करना है. हमारे ऊपर कई जिम्मेदारियां हैं. हाउस ऑफ कॉमन्स की लाइब्रेरी काम करने के लिहाज से अच्छी जगह है.”

थेरेस कॉफे ने कहा,“पौने आठ बजे बहस खत्म हो गई और मैं लाइब्रेरी की तरफ चल पड़ी. पौने 12 बजे मुझे लगा कि अब घर जाने का वक्त आ गया है पर ऐसा हो न सका.”