तस्वीरों में देखें: किंग चार्ल्स के सम्राट घोषित होने के दौरान क्या-क्या हुआ

इमेज स्रोत, Reuters
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को सम्मान देने विंडसर कासल पहुंचे लोग तब हैरान हो गए जब वेल्स के नए प्रिंस और प्रिंसेज़ विलियम और कैथरीन के साथ प्रिंस हैरी और मैगन दरवाज़े पर दिखाई दिए.
उन्होंने साथ में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को दी गई श्रद्धांजलियों को देखा और लोगों की भीड़ का अभिवादन किया.
दो साल से भी ज़्यादा समय बाद चारों साथ में नज़र आए हैं.

इमेज स्रोत, ANDREW COULRIDGE / REUTERS

इमेज स्रोत, PAUL CHILDS/REUTERS

इमेज स्रोत, PAUL CHILDS / REUTERS

इमेज स्रोत, KIRSTY O'CONNOR/PA
स्कॉटलैंड में बालमोरल के पास स्थित चर्च क्रैथी कर्क में श्रद्धांजलि स्वरूप रखे गए फूलों को देखते शाही परिवार के सदस्य, जिनमें महारानी के तीनों बच्चे राजकुमारी ऐन, राजकुमार एंड्रयू और राजकुमार एडवर्ड भी शामिल थे.

इमेज स्रोत, OWEN HUMPHREYS/PA
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की चार पोती और नातिन ज़ारा टिनडल, राजकुमारी बीएट्रस और यूजने और लेडी लुईस विंडसर और सबसे छोटे नाती पीटर फिलिप भी मौजूद थे.

इमेज स्रोत, JEFF J MITCHELL / GETTY IMAGES
इससे पहले किंग चार्ल्स III को अपनी मां महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की मौत के बाद औपचारिक तौर पर सम्राट घोषित किया गया.

इमेज स्रोत, JONATHAN BRADY/PA
लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में एक्सेशन काउंसिल की बैठक में किंग चार्ल्स ने अपना बाकी जीवन सम्राट के रूप में सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया.
अपने संबोधन में उन्होंने महारानी को श्रद्धांजलि अर्पित की और 'हम सभी को हुई अपूरणीय क्षति' पर बात की.

इमेज स्रोत, VICTORIA JONES / POOL / VIA REUTERS
उनके साथ उनकी पत्नी क्वीन कंसॉर्ट कैमिला और राजगद्दी के वारिस राजकुमार विलियम मौजूद थे.

इमेज स्रोत, JONATHAN BRADY / POOL / AFP
इस समारोह में ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस समेत अन्य राजनेता भी उपस्थित थे.

इमेज स्रोत, VICTORIA JONES/POOL/AFP VIA GETTY IMAGES
लेबर पार्टी के नेता कीएर स्टारमर सहित पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर, गॉर्डन ब्राउन, बॉरिस जॉनसन, डेविड कैमरॉन, टेरेसा मे, जॉन मेजर भी समारोह में मौजूद थे.

इमेज स्रोत, KIRSTY O'CONNOR/POOL VIA REUTERS
राज्याभिषेक की घोषणा पर कई माननीय व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए जिनमें काउंसिल के लॉर्ड प्रेज़िडेंट पैनी मोरडंट और स्कॉटलैंड के पहली मंत्री निकोला स्टर्जन शामिल थे.

इमेज स्रोत, KIRSTY O'CONNOR/POOL VIA REUTERS

इमेज स्रोत, KIRSTY O'CONNOR/POOL VIA REUTERS
बाहर, गार्टर प्रिंसिपल किंग ऑफ़ आर्म्स, डेविड वाइंस व्हाइट फ्राएरी कोर्ट की ओर की बालकनी से प्रधान घोषणा पढ़ते हुए.

इमेज स्रोत, JAMIE LORRIMAN/POOL VIA REUTERS
केंट के राजकुमार माइकल, बिरगीटा, डचेस ऑफ़ ग्लॉस्टर और राजकुमार एडवर्ड, ड्यूक ऑफ़ केंट घोषणा के दौरान साथ बैठे दिखाई दिए.

इमेज स्रोत, RICHARD HEATHCOTE/POOL VIA REUTERS
द बैंड ऑफ़ द कोल्डस्ट्रीम गार्ड्स ने घोषणा को सलामी दी.

इमेज स्रोत, TOLGA OVALI/ANADOLU AGENCY VIA GETTY IMAGES
बाहर मौजूद लोगों ने ये घोषणा सुनी.

इमेज स्रोत, DANIEL LEAL/PA
हाइड पार्क में और उससे टावर ऑफ़ लंदन में प्रधान घोषणा पढ़ने के दौरान तोपों की सलामी दी गई.

इमेज स्रोत, TOLGA AKMAN /EPA-EFE
लंदन में रॉयल एक्सचेंज में एक दूसरी घोषणा पढ़ी गई. स्टेट ट्रम्पेटर्स ने एक जुलूस का नेतृत्व किया जिसमें लॉर्ड मेयर के साथ-साथ शहर के विभिन्न अधिकारी भी शामिल थे.

इमेज स्रोत, POOL VIA REUTERS
लंदन कॉरपोरेशन के अधिकारियों और निर्वाचित सदस्यों ने अपनी टोपी उतार दी.

इमेज स्रोत, TOBY MELVILLE/PA WIRE

इमेज स्रोत, TOBY MELVILLE/PA WIRE
समारोह के बाद किंग चार्ल्स III बकिंघम पैलेस लौट आए. उनका राज्याभिषेक अभी कई महीनों तक नहीं होगा. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के पिता के निधन के 16 महीनों बाद जून 1953 में उनका राज्याभिषेक हुआ था.

इमेज स्रोत, HENRY NICHOLLS / REUTERS
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













