अफ़ग़ानिस्तान भूकंप की तस्वीरों में देखिए तबाही का मंज़र

अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, EPA/STRINGER

एक हज़ार से अधिक लोगों की जान ले चुके भूकंप से उबरने के लिए तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की मांग की है.

6.1 तीव्रता वाला ये भूकंप खोस्त शहर के पास आया.

अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

राहत कार्य में जुटी टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन मूसलाधार बारिश बचाव कार्य में अड़चन बनी हुई है.

साथ ही बुनियादी संसाधनों की कमी भी राहत कार्य को प्रभावित कर रही है.

अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गाँववाले भी बचाव और तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं. आम लोग भी मलबे को हटाने के काम में जुटे हुए हैं.
अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पहाड़ी रास्तों से पीड़ितों को ले जाती एंबुलेंस.
अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भूकंप के बाद ढह चुके घर के मलबे से अपना सामान बीनता हुआ एक शख्स.
अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भूकंप में घायल एक बच्चे को पकतीका के अस्पताल में मिलते सैनिक.
अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, iStock

इमेज कैप्शन, भूकंप में जान गंवाने वाले अपने परिजन के शव के पास बैठकर क़ुरान पढ़ता बच्चा.
अफ़ग़ानिस्तान भूकंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि भूकंप के केंद्र के पास का गाँव पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)