बांग्लादेश: हिंदू मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमले के मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई

शुक्रवार को ढाका में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को ढाका में जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा हुई
    • Author, टीम बीबीसी
    • पदनाम, बांग्ला सेवा

कुमिल्ला में एक पूजा मंडप से क़ुरान मिलने के बाद ढाका, कुमिल्ला, फ़ेनी, किशोरगंज, चांदपुर सहित बांग्लादेश के अनेक स्थानों पर मंदिरों और पूजा मंडपों पर हमले और पुलिस के साथ झड़प की घटनाओं के सिलसिले में विभिन्न ज़िलों में अनेक मामले दर्ज किये गये हैं.

इन मामलों में कुछ लोग नामज़द किये गये हैं जबकि कई सौ से लेकर कई हज़ार अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

बुधवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

ढाका में चार हज़ार से ज़्यादा अज्ञात अभियुक्त

शुक्रवार को ढाका के काकराइल में पुलिस के साथ झड़प की घटना के ख़िलाफ़ रमना और पलटन थानों में मामले दर्ज किए गए. इन मामलों में 21 लोगों को नामज़द किया गया है जबकि 4000 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद सैकड़ों लोगों ने बैतुल मुकर्रम मस्जिद से मार्च निकाला और पुलिस से भिड़ गये. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दाग़कर और गोलियां चलाकर उनको तितर बितर किया.

इन घटनाओं में सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले का मामला दर्ज किया गया है.

रमना थाने में दर्ज मामले में 10 ज्ञात लोगों को नामज़द किया गया है जबकि 1500 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

नोआखाली ज़िले के बेगमगंज में एक पूजा मंडप पर हमला और आगजनी और एक अन्य मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने की घटना की जानकारी पुलिस ने दी
इमेज कैप्शन, नोआखाली ज़िले के बेगमगंज में एक पूजा मंडप पर हमला और आगजनी और एक अन्य मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने की घटना की जानकारी पुलिस ने दी

रमना पुलिस थाने के प्रभारी मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि शुक्रवार को झड़प के दौरान गिरफ्तार किये गये 10 लोगों को मामले में नामज़द किया गया है.

उस दिन की घटना के ख़िलाफ़ पलटन थाने में दर्ज मामले में 11 लोगों को नामज़द किया गया है जबकि दो से ढाई हज़ार अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है.

थाने के प्रभारी सलाउद्दीन मियां ने बताया, "शुक्रवार को दोपहर की नमाज़ के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. बाकी पांच फ़रार हैं. उन्हें भी गिरफ़्तार करने का प्रयास किया जा रहा है."

चटगांव में 500 से ज़्यादा अभियुक्त, 84 गिरफ़्तार

चटगांव में पूजा मंडप पर हमले के सिलसिले में शनिवार को मामला दर्ज किया गया जिसमें 84 लोगों को नाम सहित और 500 अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

यह हमला शुक्रवार को चटगांव के जेएम सेन हॉल में हुआ. क़ुरान की कथित अपवित्रता के विरोध में कुमिल्ला में अंदरकिला शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद एक जुलूस निकाल कर जेएम सेन पूजा मंडप पर हमला किया गया था.

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी निज़ामुद्दीन ने कहा कि वहां की सीसीटीवी फ़ुटेज और फ़ोटो के आधार पर हमले में सीधे तौर पर शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार किया गया.

धार्मिक भावनाओं का अपमान, पुलिस पर हमला और विशेष अधिकार अधिनियम की धाराओं के तहत ये सब मुकदमे दायर किये गये हैं.

कुमिल्ला में 40 लोग गिरफ़्तार

कुमिल्ला में हिंसा की घटना में पांच मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में अब तक 40 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

पुलिस बल

इमेज स्रोत, EPA

कुमिल्ला कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अनवारुल अज़ीम ने कहा कि क़ुरान का अपमान करने और मूर्तियां तोड़ने की घटनाओं में पुलिस ने चार मामले दर्ज किए हैं. आरएबी की ओर से एक मामला दर्ज किया गया है.

इनमें धार्मिक भावनाओं का अपमान, डिजिटल सुरक्षा अधिनियम और विशेष अधिकार अधिनियम के मामले शामिल हैं. इन मामलों में कुल 40 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और सैकड़ों अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

पुलिस ने उस व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया है जिसके मोबाइल फ़ोन से मंडप में क़ुरान रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी.

हाजीगंज में कई मंदिरों पर हमले की घटनायें हुईं
इमेज कैप्शन, हाजीगंज में कई मंदिरों पर हमले की घटनायें हुईं

चांदपुर के हाजीगंज में दो हज़ार से ज़्यादा लोग हैं अभियुक्त

चांदपुर के हाजीगंज में बुधवार को हुई हिंसा के सिलसिले में चार मामले दर्ज किये गये. इन मामलों में दो हज़ार से ज़्यादा लोग अभियुक्त हैं.

हाजीगंज थाने पर हमला और पुलिसकर्मियों के घायल होने की घटना में दो मामले दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा दो मंदिरों के अधिकारियों ने वादी के रूप में दो मामले दर्ज कराये हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सोहेल महमूद ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि एक बड़ा जुलूस लेकर पुलिस थाने और पुलिसकर्मियों पर हमले के सिलसिले में 2,000 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने दो मामले दर्ज कराये हैं.

पुलिस ने बताया कि इन मामलों में अब तक 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

किशोरगंज

शुक्रवार शाम को किशोरगंज के करीमगंज उपज़िले के गुंधार यूनियन के कादिम माईझाटी गांव में एक मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की गई. उस घटना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, मूर्ति तोड़ने, चोरी आदि का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज किया गया है.

करीमगंज पुलिस थाने के प्रभारी मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि मामले में नौ लोगों के नामों का उल्लेख किया गया है और 30/35 अज्ञात अभियुक्त हैं. इनमें से चार को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

बुधवार को हुई झड़पों के बाद कुमिल्ला शहर की सड़कों पर सुरक्षाकर्मियों की गश्त
इमेज कैप्शन, बुधवार को हुई झड़पों के बाद कुमिल्ला शहर की सड़कों पर सुरक्षाकर्मियों की गश्त

फेनी

फेनी पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद मोनिर हुसैन ने कहा कि शुक्रवार की झड़प के संबंध में दो मामले दर्ज किये गये हैं. इन मामलों में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, पुलिस पर हमले, सरकारी काम में बाधा डालने आदि के आरोप हैं.

पहले मामले में ढाई सौ और दूसरे मामले में 150 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.

शुक्रवार को सेंट्रल बड़ा जामा मस्जिद के सामने असर (दोपहर के बाद) की नमाज़ के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.

उधर, पूजा मंडप पर हुए हमले और तोड़फोड़ के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. हिंसा भड़कने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागकर हालात को नियंत्रित किया.

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

नोआखाली

बांग्लादेश के नोआखाली में बेगमगंज के चौमुहानी पर शुक्रवार को हुए हमले के सिलसिले में इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. मंदिर पर हमले और तोड़फोड़ के भी आरोप हैं. वहां हमले में दो लोगों की मृत्यु हुई है.

नोआखाली के बेगमगंज सर्कल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाह इमरान ने कहा कि इस्कॉन के पदाधिकारियों ने हमले के संबंध में एक मामला दर्ज कराया है. बयान में कुछ नामज़द समेत 200-250 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और आगज़नी के तीन मामले दर्ज किये हैं. उन मामलों में 200 लोगों के नाम लिये गये हैं और दो से ढाई हज़ार अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

इमरान ने कहा कि जिन मंदिरों पर हमला हुआ है, पुलिस उन सबसे मामला दर्ज कराने को कह रही है. लेकिन बहुत से मंदिरों के पदाधिकारी मामला दर्ज कराने को तैयार नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)