चीन प्राइवेट टेक कंपनियों पर क्यों कस रहा है शिकंजा?

चीन

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम, ख़बरों की रिपोर्टिंग और विश्लेषण

चीन की सरकार ने "व्यक्तिगत जानकारी के जुटाने और उपयोग" के "गंभीर उल्लंघन" का हवाला देते हुए, देश की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डीडी ग्लोबल की साइबर सुरक्षा समीक्षा के आदेश दिए हैं.

साइबरस्पेस रेग्यूलेटर का यह निर्देश कंपनी के अमेरिका में आईपीओ लाने के कुछ दिनों बाद दिया गया है.

अलीबाबा की सहायक एंट फाइनेंस को पिछले नवंबर में रिकॉर्ड-तोड़ आईपीओ को निलंबित करने के लिए मजबूर किया गया था. अब डीडी को जाँच के दायरे में लाया गया है.

कुछ विश्लेषकों का मानना है कि डीडी के ख़िलाफ़ जाँच इस बात का संकेत है कि चीन अपने शक्तिशाली प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर नियंत्रण करने की कोशिश में है और विदेशों में कंपनियों की लिस्टिंग से खुश नहीं है.

डीडी

इमेज स्रोत, Jakub Porzycki/NurPhoto via Getty Images

सरकार की नज़र

बीजिंग स्थित बिज़नेस मैग्ज़ीन कैक्सिन की 2 जुलाई को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन के साइबर-वॉचडॉग, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी) ने 2 जुलाई को डीडी ग्लोबल की साइबर-सुरक्षा समीक्षा की घोषणा की.

सीएसी की नोटिस में कहा गया है कि डीडी ग्लोबल के ऐप डीडी चक्सिंग पर समीक्षा समाप्त होने तक नए यूज़र के रजिस्ट्रेशन रोक लगाई गई है. हालांकि मौजूदा यूज़र्स, जिन्होंने पहले से ऐप इंस्टॉल कर रखा है, इसका उपयोग जारी रख सकते हैं.

सीएसी ने 4 जुलाई को एक संक्षिप्त बयान में कहा, "वैध शिकायतों से पता चलता है कि डीडी ने व्यक्तिगत जानकारी के संग्रह और उपयोग में क़ानूनों और विनियमों का गंभीर उल्लंघन किया है"

डीडी हर दिन बड़ी मात्रा में रीयल-टाइम डेटा जुटाता है, जिनमें से कुछ का उपयोग ऑटोनोमस ड्राइविंग तकनीकों और ट्रैफ़िक विश्लेषण के लिए किया जाता है.

वीडियो कैप्शन, मिसाइल के नए ठिकाने बना रहा है चीन?

डीडी कैब्स का क्या है मामला?

डीडी ग्लोबल ने 30 जून को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में आईपीओ लाकर कर 4.4 अरब डॉलर जुटाए थे, इसके तुरंत बाद यह कार्रवाई की गई.

2014 में ई-कॉमर्स अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के बाद किसी चीनी कंपनी द्वारा यह सबसे बड़ी अमेरिकी लिस्टिंग थी.

2012 में शुरू हुआ डीडी 16 देशों में 4,000 जगहों पर काम करता है. 2019 में डीडी के दुनिया भर में 55 करोड़ से अधिक यूज़र्स होने का अनुमान था, इनमें से अधिकांश चीन में हैं. चीन में ऑनलाइन कैब कंपनियों के बाजार में डीडी की हिस्सेदारी कम से कम 80% फ़ीसदी है.

चीन में सोशल मीडिया नेटवर्क पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया डीडी ने मेनलैंड चायना के कुछ यूज़र्स का निजी डेटा अमेरिका को सौंप दिया है. इसके बाद ही जाँच की शुरुआत हुई.

डीडी

इमेज स्रोत, Getty Images

सरकार ने बढ़ाई निगरानी

यह कार्रवाई देश के तेज़ी से बढ़ते टेक्नोलॉजी क्षेत्र में डीडी और अन्य प्रमुख कंपनियों पर लगाम लगाने के लिए, बड़े स्तर पर चल रहे सरकारी अभियान का भी हिस्सा है, जो अपने अनियंत्रित और स्वतंत्र व्यापार की नीतियों के कारण जाँच के दायरे में आ गए हैं.

4 जुलाई को, कैक्सिन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में डेटा सुरक्षा और व्यक्तिगत सूचना संरक्षण और प्रतिस्पर्धा-विरोधी तरीक़ों पर निगरानी बढ़ा दी है.

1 मई को, सरकार ने नौ विलय और अधिग्रहण सौदों में कथित तौर पर एंटी-मोनोपोली नियमों का उल्लंघन करने के लिए डीडी सहित 11 कंपनियों पर जुर्माना लगाया, जिन्होंने बिना रेग्यूलेटरी अप्रूवल के ये क़दम उठाए थे.

फिर 10 जून को, चीन ने एक नया डेटा सुरक्षा क़ानून पारित किया, जो कंपनियों के डेटा जुटाने, रखने और उनके उपयोग के तरीक़ों को निर्धारित करता है.

डीडी

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया पर आलोचना

डीडी ने कहा है कि वह जाँच में सहयोग करेगा.

कंपनी ने 4 जुलाई को चीन के कड़े सेंसर वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 3 जुलाई से नए यूज़र्स के रजिस्ट्रेशन पर रोक के अलावा ऐप सामान्य रूप से चलेगा.

हालाँकि, यूज़र्स डीडी की आलोचना करते दिखे. डीडी के बयान के नीचे "कर्म का चक्र " और "गेट लॉस्ट" जैसे शब्द प्रमुखता से दिखे.

इससे पहले 3 जुलाई को, डीडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष ली मिन ने ज़ोर देकर कहा था कि डीडी ग्लोबल इंक सभी चीनी यूज़र्स और सड़कों का डेटा चीन में सर्वर पर स्टोर करती है.

ली ने वीबो पर कहा, "विदेशों में लिस्टेड कई चीनी कंपनियों की तरह, डीडी चीन में सर्वर पर सभी घरेलू यूजर डेटा स्टोर करती है, अमेरिका को डेटा देना बिल्कुल संभव नहीं है"

डीडी

इमेज स्रोत, Getty Images

दूसरी कंपनियों भी निशाने पर

ली ने यह भी चेतावनी दी कि कंपनी उन सोशल मीडिया यूज़र्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा करेगी, जिन्होंने दावा किया था कि डीडी ने अपने हालिया आईपीओ के दौरान डेटा अमेरिका में स्थानांतरित किया है, क्योंकि वीबो पर इस तरह की कई "दुर्भावनापूर्ण अफवाहें" फैली थीं.

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने डीडी के ख़िलाफ जाँच का पुरज़ोर समर्थन किया है और कहा है कि अमेरिका में लिस्टेड फ़र्म की "बड़े डेटा विश्लेषण करने" क्षमता ने गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा कर दिया है.

4 जुलाई के अख़बार में छपे बिना नाम के लेख में लिखा गया, "किसी भी इंटरनेट दिग्गज को चीनी लोगों की व्यक्तिगत जानकारी का सुपर डेटाबेस बनने की अनुमति नहीं दी जा सकती है."

2 जुलाई को कैक्सिन ने कहा कि बाज़ार डीडी सहित 34 चीनी ऑनलाइन प्लेटफार्मों के ख़िलाफ़ 13 अप्रैल को शुरू की गई एक सरकारी एंटी मोनोपोली जाँच के प्रभाव पर भी नज़र बनाए हुए है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने 17 जून को बताया था कि डीडी की जाँच की जा रही है कि क्या उसने छोटे प्रतिद्वंद्वियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिस्पर्धा-विरोधी क़दम उठाए हैं.

डीडी

इमेज स्रोत, Getty Images

आगे क्या होगा?

उम्मीद की जा रही है कि सरकार से तेज़ी से बढ़ते प्रौद्योगिकी क्षेत्र पर कड़े नियम बनाए रखेगी.

वेबसाइट द पेपर के मुताबिक़ डीडी के अलावा, सीएसी ने तीन अन्य अमेरिका में लिस्टेड चीनी कंपनियों में "राष्ट्रीय डेटा के सुरक्षा के जोखिमों को रोकने, राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने और सार्वजनिक हितों की रक्षा करने" के लिए इसी तरह की साइबर सुरक्षा समीक्षा की घोषणा की है.

वीडियो कैप्शन, चीन से रिश्तों पर इमरान ख़ान ने अमेरिका को क्या कहा?

सीएसी ने 5 जुलाई दूसरी कंपनियों की जाँच की घोषणा भी की. इनमें युनमैनमैन, हुओचेबैंग और बॉस ज़िपिन शामिल हैं.

डीडी की तरह, सीएसी ने इन कंपनियों पर भी नए यूज़र रजिस्ट्रेशन को प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन कथित अपराधों के बारे में कोई विशेष विवरण नहीं दिया है.

हांगकांग मीडिया के हवाले से विश्लेषकों का कहना है कि डीडी के ख़िलाफ़ जाँच से पता चलता है कि बीजिंग को विदेशों में लिस्‌ट होने वाली प्रौद्योगिकी कंपनियों से परेशानी है.

चाइना मार्केट रिसर्च ग्रुप के प्रिंसिपल बेन कैवेंडर ने सरकार द्वारा फंड किए जाने वाले रेडियो टेलीविज़न हांगकांग के अंग्रेजी कार्यक्रम मनीटॉक में कहा,"मुझे लगता है कि यहाँ संभावित रूप से इशारा है कि 'अगर आप एक बड़ी तकनीकी कंपनी बनने जा रहे हैं' और आप आईपीओ करना चाहते हैं, तो आप इसे चीन में बेहतर तरीक़े से कर पाएगे."

(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)