You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
BBC 100 Women 2020: जानिए कौन भारतीय महिलाएँ हैं लिस्ट में
बीबीसी ने 2020 के लिए दुनिया भर की 100 प्रेरक और प्रभावशाली महिलाओं की अपनी सूची तैयार की है. इस साल चयनित ये 100 महिलाओं की सूची विशेष तौर पर उन लोगों को दर्शा रही है जो इस अशांत वक्त के दौरान बदलाव का नेतृत्व करते हुए फ़र्क ला रही हैं.
और एक असामान्य वर्ष में- जब दुनिया भर में अनगिनत महिलाओं ने दूसरों की मदद की खातिर कई त्याग किए हैं- 100 महिलाओं की सूची में एक स्थान उनके सम्मान में खाली रखा गया है.
यह सूची किसी तरह की वरीयता क्रम में नहीं है.
इस सूची में शामिल हैं- सना मारिन, जो फिनलैंड में महिलाओं के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की प्रधानमंत्री हैं; जेन फोंडा, जो पर्यावरण कार्यकर्ता और अभिनेत्री हैं; और सारा गिलबर्ट, जो ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वायरस वैक्सीन रिसर्च टीम की प्रमुख हैं. अन्य लोगों में वो लेखिका हैं जिन्होंने वुहान में लॉकडाउन के दौरान वहां के जीवन पर डॉक्यूमेंट तैयार किए हैं और एक गायिका-गीतकार जो महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के विषय पर बोलती हैं.
इन 100 महिलाओं का कैसे चयन किया गया?
बीबीसी की 100 वूमन टीम ने खुद के और बीबीसी वर्ल्ड सर्विस नेटवर्क की लैंग्वेज टीमों के सुझाए कई नामों में से एक शॉर्टलिस्ट तैयार किया. हम ऐसी महिलाओं की तलाश में थे जो बीते 12 महीनों में या तो सुर्खियों में रहीं या फिर ख़बरों को प्रभावित किया हो.
साथ ही जिनके पास प्रेरणा देने वाली कहानियाँ हैं, जिन्होंने कुछ महत्वपूर्ण हासिल किया या अपने समाज को प्रभावित किया हो लेकिन ज़रूरी नहीं है कि उनके काम को लेकर ख़बर बनी हो.
इसके बाद इन नामों का इस वर्ष के थीम, महिलाएं जिन्होंने बदलाव की अगुवाई की (महिलाएं जिन्होंने परिवर्तन का नेतृत्व किया), के साथ आकलन किया गया और अंतिम नाम चुने जाने से पहले क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और निष्पक्षता का भी पूरी तरह से ख्याल रखा गया.
फोटो कॉपीराईट्सः मेलबर्न विश्वविद्यालय, किम सूहाइयोन, क्वोक डाट, रचता संगरॉड, फी-ग्लोरिया ग्रोनेमेयर, रकयन ब्रमस्तो, एनसीआईडी, थॉमस लाइसने, नंदर, कुंजन जोशी, शजन सैम, शाहबाज़ शाज़ी, एक्सकिमिया, अर्श अशौरिनिया, यूएनएचआरसी, नैंसी राचेद, एमिली एलमंड बरार, आईसीएआरडीए, 89अप, नो आइसोलेशन, एना खोदरेवा, बोग्दानोवा एकतेरिना, अनास्तासिया वोल्कोवा- सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफर्ड/ जॉन केयर्न्स, अर्विद एरिक्सन, नेमोन्ते नेन्क्विमो, जेरोनिमो जुनेगा/ अमेज़ॉन फ्रंटलाइन्स, एलेजेंड्रा लोपेज़, विक्टर ह्यूगो यानेज़ रामोस, रिक बकनन फ़ोटोग्राफ़ी, एडी हर्नांडिज फ़ोटोग्राफ़ी, ऐन्ट आई फ़ोटोग्राफ़ी, क्रिस कॉलिंग्रिज, अब्देलहामिद बेलहमिदी, कुन्मी ओवोपेटु, एलियन प्रोज़ स्टूडियो, मास्टरकार्ड फाउंडेशन, करेन डोलवा, हन्ना मेंतज़, फोर्ट्रेस, वाइस मीडिया ग्रुप एलएलसी, वैनेसा नकाते, साइटेड डिज़ाइन से फ़्रांसिस मवेज़, एंगेलो स्टूडियो, ज़ोला फ़ोटो, डेविड गी, विल किर्क, पलोमा हर्ब्सटिन, मिगुएल मेंडोज़ा फ़ोटो स्टूडियो, क्रेडिट डेनिस एल्स, एल्स, शनि ढांडा, डायोन्ड विलियम्स, अलकेलडिया मेयर डे बगोटा, ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ वीमेन पीसबिल्डर्स, रीस विलियम्स विथ आर्टिस्ट इन प्रेसिडेंट्स, सेबेस्टियन लिंडस्टॉर्म, गेटी इमेजेज़, सालसाबिला खैरुनिसा, आंद्रेज़ केरेसे, गुलनाज़ ज़ुज़बायेवा, क्लेयर गोडले, द ऑस्ट्रेलियन वाटर एसोसिएशन, वू बाओजियान, लाउरा कोटीला प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस, ओ'शेया टॉमेटी, मारिया एस्मे डेल रियो, गियो सोलिस, लॉरेंट सेर्रोसी, डीसीएमएस, इन्ति गाजार्दो, मॉर्गन मिलर, हेलेना प्राइस हैम्ब्रैच, जॉन रूसो के सौजन्य से, यूएन वीमेन/ प्लॉय फुफेंग.
क्रेडिट
शब्द और संपादकीयः अमेलिया बटरली, लारा ओवेन, लोरिन बोज़कुर्त, वैलेरिया पेरैसो, स्टेफ़ानी गब्बट; प्रोडक्शनः एलिसन टॉर्स्डेल, एना लूसिया गोंज़ालेज़; डेवलपमेंटः मार्ता मार्टि मार्केस, क्लोए स्पेलमैन और डिज़ाइनः शॉन विल्मोट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)