मेलानिया ट्रंप के शहर में अब क्या सोच रहे हैं लोग

    • Author, गाय डेलॉनी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, सेव्निका, स्लोवानिया से

सेव्निका के एकमात्र होटल की पेस्ट्री शॉप में शान के साथ टोर्टा मेलानिया केक को ऐसी जगह रखा गया है जहां सभी की नज़र पड़ सके.

सुनहरे रंग के व्हाइट चॉकलेट की बारीक पट्टियों से सजे इस सफ़ेद रंग के व्हाइट चॉकलेट मूज़ केक का नाम सेव्निका की प्यारी बेटी मेलानिया ट्रंप के नाम पर रखा गया है. केक के रंगों का चुनाव मेलानिया ट्रंप के सम्मान को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि वो इस शहर की सबसे पॉपुलर शख़्सियत हैं.

बीते चार सालों से इस छोटे से शहर के लोगों ने यहां के सामान को प्रोमोट करने के लिए इस अंतरराष्ट्रीय ख्याति का इस्तेमाल किया है.

लेकिन अब ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के ख़त्म होने में कुछ ही सप्ताह का वक़्त बचा है और सेव्निका में ये चिंता भी बढ़ने लगी है कि शहर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति का वो दौर भी ख़त्म होने वाला है.

स्लासिकार्ना जुलिया पेस्ट्री शॉप की माकिल नूसा विडमार कहती हैं, "हम चाहते थे कि ये केक सभी की पसंद के अनुरुप हो इसलिए हमने सुनहरा और सफ़ेद रंग चुना. ट्रंप दंपती के सम्मान में हमने सुनहरा रंग चुना जबकि सफ़ेद इसलिए क्योंकि वो व्हाइट हाऊस में रहती हैं जो सफ़ेद रंग की ख़ूबसूरत इमारत है."

इस केक में बादाम भी हैं जो यहां का मौसमी उत्पाद है. जनवरी 2017 में जब मेलानिया ट्रंप अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी बनी थीं, उस वक़्त यहां बादाम की फ़सल का मौसम था.

5000 लोगों की आबादी वाले इस शहर में आने के लिए सैलानी अक्सर सावा नदी के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. सैलानी जंगलों से गुज़रती हुई इस नदी के ज़रिये यहां के लकड़ी के एक कारख़ाने के पास उतरते हैं.

सेव्निका शहर सावा नदी से थोड़ी दूरी पर बसा हुआ है. नदी के किनारे से थोड़ा आगे जाने पर कांसे की बनी एक मूर्ति सैलानियों का स्वागत करती दिखती है जो पेड़ के कटे तने पर लगाई गई है.

ये मेलानिया ट्रंप की मूर्ति है जो लोगों ने यहां लगाई है. इससे पहले भी यहां मेलानिया की एक लकड़ी की मूर्ति बनाई गई थी जिसे इस साल गर्मियों के दिनों में कुछ अनजान लोगों ने आग के हवाले कर दिया.

सेव्निका में लोग मेलानिया ट्रंप की पहचान को व्हाइट हाउस के साथ जोड़ कर देखते तो हैं लेकिन राजनीति से वो बचते दिखते हैं.

नूसा विडमार कहती हैं, "हमारी पेस्ट्री की दुकान में पूरी दुनिया के लोग आते हैं. सभी लोग यहां आकर टोर्टा मेलानिया ज़रूर चखते हैं. मुझे लगता है कि लोग ये पेस्ट्री खाने के लिए ही हमारी दुकान पर आते हैं."

"ये हमारे लिए बड़ी बात है. मेलानिया का फ़र्स्ट लेडी बनना हमारे लिए एक ऐसा ऐतिहासिक पल है जिसके गवाह हम शायद फिर कभी न बन सकें."

हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि मेलानिया के नाम से जुड़ने के कारण जो फ़ायदा अभी सेव्निका को मिल रहा है उसमें कुछ कमी आएगी. इस शहर के पास मौजूद पहाड़ी पर 16 शताब्दी एक क़िला बना हुआ है जहां बड़ी संख्या में सैलानी जाते हैं. क़िले के भीतर स्थानीय लोग 'फ़र्स्ट लेडी' नाम के ब्रांड के साथ शहर में बने उत्पाद बेचते हैं.

देखने में कुछ हद तक ये ऐसा लगता है कि यहां के लोग मेलानिया के नाम का इस्तेमाल अपने फ़ायदे के लिए कर रहे हैं. लेकिन अपनी इस कोशिश में स्थानीय लोग, प्रशासन के साथ मिल कर बड़े बिज़नेस के साथ हाथ मिला रहे हैं और बढ़िया क्वालिटी की चॉकलेट, शराब और ब्यूटी क्रीम बना रहे हैं.

शहर के मेयर स्रेको ओक्विर्क कहते हैं कि इस तरह की कोशिशें ये बताती हैं कि शहर के लोग अब दुनिया के सामने अपने उत्पाद पेश करने के लिए कॉन्फ़िडेन्ट हैं.

वो कहते हैं, "पारंपरिक तौर पर सेव्निका कोई पर्यटन स्थल नहीं है जहां सैलानी हमेशा आते हों. लेकिन चार साल पहले जो हुआ उसका यहां की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ा. उसने यहां के लोगों को आपस में जोड़ दिया और उन्हें प्रेरित किया कि वो नई कोशिश करें और दूसरों के साथ हाथ मिला कर नए व्यवसाय शुरू करें."

कुछ सप्ताह बाद फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़ देंगी लेकिन सेव्निका के लोगों ने फ़ैसला किया है कि वो फ़र्स्ट लेडी नाम के ब्रांड के साथ अपने उत्पाद बेचना तो जारी रखेंगे ही बल्कि और नए तरह के उत्पाद भी बाज़ार में उतारेंगे.

मेलानिया की लकड़ी की मूर्ति के पास स्मिल्यान स्लुकान मुझे बताते हैं कि उनके पिता मेलानिया के टीचर रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने प्राइमरी स्कूल में मेलानिया को पढ़ाया था.

वो कहते हैं, "जब वो अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी बनी थीं तो निजी तौर पर मेरे लिए ये बड़ी बात नहीं थी और अब जब वो व्हाइट हाऊस छोड़ेंगी तो मुझ पर शायद ही इसका कुछ असर हो."

शहर की सड़कों पर लोगों से बात करने पर ऐसा लगा कि अधिकतर लोगों की यही राय है. लेकिन पेस्ट्री शॉप की मालिक नूसा विडमार की राय दूसरों से थोड़ी अलग थी.

वो कहती हैं, "ये चार साल, ख़ासकर ये टोर्टा मेलानिया केक हमेशा के लिए हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन कर रह जाएंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)