ऑस्ट्रेलिया को छू गई अंटार्कटिक की हवा, हुई बर्फबारी: तस्वीरें

इमेज स्रोत, Brook Mitchell/Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी राज्यों के कुछ इलाक़ों में अंटार्कटिक हवा के कारण बर्फबारी हुई है.
यहां के न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया के कुछ इलाक़ों और तस्मानिया द्वीप के बर्फ की चादर से पटी सड़कें और मैदान देखने को मिल रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
कई लोग इस दुर्लभ बर्फबारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं.
यहां तेज़ हवाओं के साथ बर्फ पड़ी है जिस कारण कई सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं, लेकिन स्थानीय निवासी इससे परेशान होने की बजाय खुश हैं.

इमेज स्रोत, Brook Mitchell/Getty Images
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सप्ताहांत के दौरान बर्फबारी जारी रहेगी और इस कारण कुछ इलाक़ों में एक मीटर तक बर्फ जमा हो सकती है.
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि राजधानी केनबैरा में तेज़ सर्द हवाएं चल सकती हैं और तापमान और कम हो सकता है.

इमेज स्रोत, Brook Mitchell/Getty Images
सिडनी में मौजूद बीबीसी संवाददाता साइमन एट्किनसन कहते हैं, "दक्षिण पूर्वी राज्यों के कुछ इलाक़ों में हर साल बर्फ पड़ती है लेकिन इस बार निचले इलाक़ों में भी अच्छी बर्फबारी हो रही है जो अश्चर्यचकित करने वाली है."

इमेज स्रोत, Brook Mitchell/Getty Images
सिडनी से बाहर जाने वाली सड़कें ऐसे लोगों से भरी हुई हैं जो बर्फ से भरे मैदान देखने के लिए निकले हैं.
जॉन लॉर्ड लंबी यात्रा कर बर्फबारी देखने के लिए न्यू साउथ वेल्स पहुंचे हैं. उनका कहना है कि जो लोग बर्फ देखने के लिए यात्रा कर नहीं सकते और अधिक पैसे खर्च नहीं कर सकते उनके लिए ये अच्छा मौक़ा है.

इमेज स्रोत, Reuters
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















