You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रिंस हैरी और मेगन नहीं रहना चाहते राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य
ब्रिटेन की महारानी एलिज़बेथ के पोते प्रिंस हैरी ने एलान किया है कि वो और उनकी पत्नी मेगन राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से ख़ुद को अलग कर रहे हैं और वो अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.
ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के बारे में इस एलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया है.
प्रिंस हैरी और मेगन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका में अपना समय व्यतीत करेंगे.
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार शाही जोड़े ने इस घोषणा से पहले शाही परिवार के किसी और सदस्य से कोई सलाह मशविरा नहीं किया था और उनके इस फ़ैसले से शाही परिवार निराश है.
इस घोषणा से राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्यों को काफ़ी दुख हुआ है.
शाही जोड़े और राजपरिवार में मतभेद
बुधवार को एक अप्रत्याशित बयान के ज़रिए जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया था दोनों ने कहा कि कई महीनों तक विचार विमर्श के बाद ही उन्होंने ये फ़ैसला किया है.
बयान में उन्होंने कहा कि ''हमलोग शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य की हैसियत से हटना चाहते हैं और अपने आर्थिक रूप से आज़ाद होने के लिए काम करना चाहते हैं. लेकिन इसके साथ ही महारानी को हमारा समर्थन जारी रहेगा.''
उन्होंने कहा कि वो दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका दोनों जगह में रहेंगे. बयान में उनका कहना था, ''इस भौगोलिक संतुलन से हमें अपने बेटे को शाही तौर तरीक़ों के साथ जिसमें उनका जन्म हुआ था, पालने में मदद मिलेगी. इससे हमें ये स्पेस भी मिलेगा जिससे हम जीवन के नए अध्याय पर केंद्रित हो सकेंगे और अपनी नई चैरिटेबल संस्था को लॉन्च करने का भी मौक़ा मिलेगा.''
बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमंड के अनुसार शाही परिवार का ये कहना कि वो इस फ़ैसले से दुखी हैं ये ही बहुत है.
डायमंड का कहना था, ''मेरा सोचना है कि ये इस बात के संकेत हैं कि शाही परिवार आज की रात क्या सोच रहा होगा. ये उतना अहम नहीं है कि क्या हुआ बल्कि जिस तरह से किया गया वो महत्वपूर्ण है. उनसे संपर्क न करना उन्हें बहुत दुखी करेगा.''
राजघराने की एक प्रवक्ता के अनुसार ''ड्यूक एंड डचेज़ ऑफ़ ससेक्स से उनके इस फ़ैसले पर शुरुआती बातचीत हो रही थी. एक अलग रास्ता चुनने की उनकी इच्छा को हम समझ सकते हैं लेकिन ये सब चीज़ें बहुत ही पेचीदा हैं और इन्हें ठीक होने में समय लगेगा.''
राजघराने के पूर्व प्रेस अधिकारी डिक्की आर्बिटर ने अनुसार इस फ़ैसले से पता चलता है कि प्रिंस हैरी ने दिमाग़ के बजाए अपने दिल की बात सुनी है.
आर्बिटर के अनुसार उनके बेटे आर्ची की पैदाइश के समय मीडिया ने उनके साथ जैसा बर्ताव किया था, उनके इस फ़ैसले की एक वजह ये भी हो सकती है.
आर्बिटर ने प्रिंस हैरी के इस फ़ैसले की तुलना 1936 में एडवर्ड-8 के उस फ़ैसले से की जब उन्होंने दो बार तलाक़शुदा वैलिस सिंपसन से शादी करने के लिए शाही गद्दी छोड़ दी थी.
प्रिंस हैरी के ख़र्च और सवाल
आर्बिटर ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि शाही जोड़ा किस तरह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगा.
उनके अनुसार, ''हैरी कोई ग़रीब व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन दो अलग-अलग देशों में ख़ुद को सेट करना, परिवार की देख भाल करना और अपना काम भी करते रहना, लेकिन इन सबके लिए पैसे कहां से आएंगे.''
आर्बिटर ने इस बात पर भी सवाल खड़े किए कि आख़िर शाही जोड़े को सुरक्षा कौन देगा और उसका ख़र्चा कौन उठाएगा.
आर्बिटर के अनुसार लोग ये भी पूछेंगे कि अगर ये दंपत्ति साल के कुछ महीनों के लिए बाहर रहने जाएंगे तो फिर ब्रिटेन में उनके घर के रखरखाव के लिए 24 लाख पाउंड जनता का पैसा क्यों ख़र्च किया गया जो टैक्स देने वालों का पैसा था.
लेकिन बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमंड के अनुसार शाही जोड़े ने काफ़ी पैसे बचाकर रखे हैं.
उनके अनुसार प्रिंस हैरी को अपनी मां प्रिंसेज़ डायना से विरासत में ढेर सारा पैसा मिला था और फिर मेगन ने एक कलाकार की हैसियत से भी काफ़ी पैसे कमा कर रखे हैं.
जॉनी डायमंड के अनुसार उन लोगों के लिए काम करना भी मुश्किल होगा लेकिन फ़िलहाल हमें थोड़ा ठहरकर देखना चाहिए कि क्या ये नया मॉडल काम करता है या नहीं और कहीं ये
शाही परिवार को पूरी तरह त्यागने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं.
शाही सिंहासन की क़तार में प्रिंस हैरी छठे स्थान पर हैं. इससे पहले प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम और उनके तीन बच्चे हैं.
इससे पहले प्रिंस हैरी अपने भाई प्रिंस विलियम से अपने मतभेद का सार्वजनिक कर चुके हैं. दोनों भाई केन्सिंगटन पैलेस में एक साथ रहते थे लेकिन 2018 में प्रिंस हैरी उस घर से अलग हो गए और विंडसर में अपना नया घर बनवाया.
साल 2019 में दोनों भाई एक चैरिटी से भी अलग हो गए जो दोनों मिलकर चलाते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)