कश्मीर के समाधान बिना शांति मुमकिन नहींः पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीसरी बार पाकिस्तान से बातचीत का मौका गंवा दिया है.

शाह महमूद क़ुरैशी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की 73वीं सालाना महासभा में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा, "हम मज़बूत और गंभीर बातचीत के ज़रिए तमाम मुद्दों का हल चाहते हैं. संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान और भारत की तय मुलाक़ात तमाम मुद्दों पर बातचीत करने का एक अच्छा मौका था लेकिन अपने नकारात्मक रवैये की वजह से मोदी सरकार ने ये मौका गंवा दिया. उन्होंने शांति पर राजनीति को प्राथमिकता दी और ऐसे डाक टिकटों को मुद्दा बनाया जो महीनों पहले जारी किए गए थे."

भारत को चेतावनी

क़ुरैशी ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे का हल न होना इस क्षेत्र में स्थायी शांति बहाली की राह में सबसे बड़ी रुकावट है.

उन्होंने कहा, "70 साल से ये मसला संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के एजेंडे में है. दक्षिण एशिया में शांति तब तक स्थापित नहीं हो सकती जब तक मसला जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के समझौतों के तहत शांति स्थापित नहीं होती और कश्मीर के लोगों को जनमत ज़ाहिर करने का अधिकार नहीं दिया जाता."

उन्होंने कहा, "70 सालों से ये मसला इंसानियत के ज़मीर पर एक बदनुमा दाग़ है."

भारत को सैन्य कार्रवाई न करने की चेतावनी देते हुए क़ुरैशी ने कहा, "भारत को हमारे सब्र का इम्तिहान नहीं लेना चाहिए. यदि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी तरह के हमले की ग़लती करता है या युद्ध के अपने किसी मंसूबों को पूरा करने की कोशिश करता है तो उसे पाकिस्तान की ओर से भरपूर जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा."

अफ़ग़ानिस्तान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान काफ़ी समय से विदेशी ताक़तों की ग़लतफ़हमियों का निशाना बन रहे हैं. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता ज़ाहिर की और कहा कि पाकिस्तान शांति स्थापित करने की कोशिशों में अफ़ग़ानिस्तान का साथ देगा. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान अफ़ग़ान शरणार्थियों की अपने देश वापसी भी चाहता है.

इससे पहले भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर तीखा निशाना साधा था और कहा था कि पाकिस्तान न सिर्फ़ आतंकवाद को बढ़ावा देता है बल्कि वो इसे नकारता भी है.

उन्होंने कहा, "/11 का मास्टरमाइंड तो मारा गया, लेकिन 26/11 का मांस्टरमाइंड हाफ़िज सईद पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहा है. भारत ने पाकिस्तान से कई बार बात करने की कोशिश की. मैंने ख़ुद इस्लामाबाद जाकर बातचीत की शुरुआत की लेकिन तत्काल ही पठानकोट में हमारे एयरबेस पर हमला कर दिया."

सुषमा स्वराज ने कहा, ''पाकिस्तान ने नए प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात की बात कही, लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने हमारे सुरक्षा बलों का सिर कलम कर दिया.''

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)